Monday 16 October 2017

तिल वरदान या..

## अंगूठे के ठीक नीचे तिल का होना आथिर्क क्षति का सूचक है ।
## सबसे छोटी उंगली के ठीक नीचे तिल का होना मंद बुध्दि का सूचक है ।
## सूर्य उंगली के ठीक नीचे तिल का होना, यश भाव क्षीण करता है ।
## मध्यमा के ठीक नीचे तिल का होना, दुर्घटना का सूचक है ।
## सबसे पहली उंगली के ठीक नीचे तिल का होना पेट से संबंधित समस्याओ का, सूचक होने के साथ-साथ गुरु जनो से अच्छे संबंध न होने का संकेत भी है ।
## यही तिल अगर हथेली के ठीक बीच मे हो तो बचपन संघर्षपूर्ण होता है ।
## यह तिल अगर चेहरे पर हो तो, प्रथम सन्तान Miscarriage होने की पूरी सम्भावना ,या पुत्री सन्तान होने का संकेत है ।
## यह तिल अगर होठो पर हो तो, विपरीत लिगं की ओर आकर्षक रहता है ।
## यह तिल अगर ललाट पर हो तो, loss of memory, अर्थात भूलने की पवृति का सूचक है
जय श्री गणेश जी ।

No comments:

Post a Comment