Saturday 14 October 2017

दीपावली पर क्या करे

दीपावली पर ऐसा न हो कि, " धूल लगी हो आइने पर और आप चेहरा साफ करते रहे "
अर्थात सिर्फ उपर की सफाई के साथ -साथ निम्नलिखित बातो का भी ख्याल रखे ।
## सबसे पहले घर का टूटा -फूटा, पुराना Electric तार, बल्ब, टूटा फर्नीचर, काम मे न आने वाली वातानुकूलित मशीन, किताबे, इत्यादि , घर से बाहर करे ।
## उतर -पूर्व की दिशा को साफ -सुथरा करे ।
## अगर सम्भव हो तो, गणेश -लक्ष्मी जी को सर्वोच्च स्थान पर अवस्थित करे ।
## गणेश -लक्ष्मी जी को सिर्फ घी का दीपक दिखाये ।
## काठी रहित धूप का व्यवहार करे, काठी ( बाँस ) जलाने पर पितर दोष को बढ़ावा मिलता है ।
## इस दीपावली पर एक झाडू अवश्य लाये, झाडू हमेंशा सौम्य वार को ही खरीदे ।
## इस दीपावली से Cash, valuable papers, jewellery, इत्यादि को दक्षिण -पश्चिम मे रखने का भरसक प्रयत्न करे ।
## पलंग के ठीक सामने Mirror हो तो, शीघ्र हटाये ।
## EXHAUST FAN South East मे अवस्थित करे ।
## सुबह-सुबह सिर्फ भक्ति गीत ही सुने ।
## एक छोटा सा तुलसी का पौधा खुद अपने हाथो से लगाये ।
## T. V L. E. D FRIDGE, ELECTRIC OVEN, IRON, इत्यादि हमेशा South -East मे रखे ।

No comments:

Post a Comment