Friday 13 October 2017

विंशोत्तरी दशाओं में दशानाथ और अंतर्दशानाथों के उपाए

निम्नलिखित ग्रहों की दशा या अन्तर्दशाओं में यदि अशुभ फलों की प्राप्ति हो रही हो तो करें ये प्रभावी उपाए :-
सूर्य :
सूर्य के बीज मन्त्रों का 7000 जाप करें l उगते सूर्य को स्नानोपरांत ताम्बे के पात्र से तीन बार में अर्ध्य दें l पित्त में वृद्धि करने वाली वस्तुओं का निषेध करें l
सूर्य में सूर्य की अन्तर्दशा :
सूर्य की महादशा में सूर्य की ही अन्तर्दशा में अशुभ फलों से बचने के लिए महामृत्युंजय या लघु मृत्युंजय मंत्र का जाप करें या करावें l 43 दिनों तक जल में लाल फूल दाल कर सूर्य को अर्ध्य दें l
सूर्य में चन्द्र की अंतरदशा :
विधि विधान से दुर्गासप्तशती का पाठ करें l सफ़ेद गाय का दान करें l चंद्रमा के बीज मन्त्रों का 11000 जाप 11 या 21 दिनों में पूर्ण करें l
सूर्य में मंगल की अंतरदशा :
इसमें अशुभ फल मिलने पर सफ़ेद गाय या चांदी से निर्मित गाय का किसी जरूरतमंद और योग्य ब्राह्मण को दान दें l मंगल के बीज मन्त्रों का 10000 की संख्या में जाप करें l 21 मंगलवार व्रत भी करें l
सूर्य में राहु की अन्तर्दशा :
18000 राहु के बीज मन्त्रों का जाप 21 दिनों में पूर्ण करें l संभव हो तो काली गाय या भैंस का दान करें l
सूर्य में गुरु की अन्तर्दशा :
यदि इस अन्तर्दशा में अशुभ फल प्राप्त हो रहे हों तो विष्णुसहस्त्रनाम या विष्णु जी के 108 नामों का प्रतिदिन जाप करें l कपिला गाय का दान करें l किसी ज्योतिषी से कुंडली का विश्लेषण करवा कर 5.25 रत्ती का पुखराज की अंगूठी स्वर्ण में बनवा कर गुरुवार को तर्जनी ऊँगली में धारण करें l
सूर्य में शनि की अन्तर्दशा :
काला कपड़े वाला छाता, काली जुराबें तथा पंचधातु की अंगूठी का शनिवार को दान करें l शनि स्त्रोत का नियमित पाठ करें l स्वास्थ्य प्रतिकूल हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवन करें या करावें l
सूर्य में बुध की अन्तर्दशा :
चांदी का सुर्य दान करें l विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ पढ़ें या श्रवण करें l बुध के 9000 बीज या वैदिक मन्त्रों 21 दिन में पूर्ण करें l
सूर्य में केतु की अन्तर्दशा :
काला कुत्ता पालें या उसकी सेवा करें l गणेश अथर्वशीर्ष अथवा गणेश सहस्त्रनाम का पाठ करें l दुर्गासुक्त का पाठ करना भी लाभदायक होगा l
सूर्य में शुक्र की अन्तर्दशा :
शिव स्तुति या शिव स्तोत्र का पाठ करें l महामृत्युंजय जाप और हवन करें या कराएँ l संभव हो तो सफ़ेद गाय का दान किसी योग्य ब्राहमण को दें l


No comments:

Post a Comment