Monday 16 October 2017

गृह क्लेश दूर करने के उपाय

घर में सुख शांति के उपाय, गृह क्लेश निवारण टोटके, कलह से मुक्ति आसान उपाय- गृह क्लेश अपने आप में एक बहुत बड़ी समस्या है. परिवार में जब दो लोगों के बीच वैचारिक मतभेद पैदा होता है तो घर का विघटन शुरू हो जाता है. ऐसी स्थिति को नियंत्रण में लेना बहुत ज़रूरी हो जाता है. कोई नही चाहता कि घर में पति-पत्नी या अन्य सदस्यों के बीच किसी तरह का विवाद हो
अगर घर में किसी भी कारण से अशांति व्याप्त हो गयी है तो आपको गृह क्लेश दूर करने के उपाय करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र ने गृह क्लेश दूर करने के उपाय की चर्चा विशेष रूप से की है. इन आसन से उपायों को अपनाने के बाद आप गृह क्लेश की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
ये उपाय आपको हर पूर्णिमा के दिन करना है. इस दिन आप सुबह सवेरे स्नान आदि करने के बाद आम के ताज़े पत्तों की माला बनाकर आपके घर के मुख्य द्वार के सामने लटका दें. गृह क्लेश दूर करने के उपाय में ये उपाय बहुत ही सरल लेकिन काफी असरदार है. ये उपाय करने पर आपके घर में हमेशा शांति और प्रेम बना रहेगा
सबका कल्याण हमारा प्रयास
जय श्री कृष्णा

No comments:

Post a Comment