Saturday 15 September 2018

गुरु ग्रह बृहस्पति बना सकता है बीमार



 ग्रह बृहस्पति बना सकता है बीमार
गुरु ग्रह बृहस्पति इंसान की जिंदगी पर गहरा असर छोड़ता है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो, तो परेशानियां बढ़ती चली जाती हैं, क्योंकि किसी भी चीज को बृहस्पति विशाल रूप देता है.
कौन है बृहस्पति, क्या है इसका प्रभाव?
ज्योतिष के जानकारों की मानें, तो आपकी जिंदगी में होने वाली हर बड़ी घटना का कारक बृहस्पति हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि आपकी जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है गुरु ग्रह...
कौन है बृहस्पति, क्या है इसका प्रभाव?
- नवग्रहों में बृहस्पति को गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता है.
- बृहस्पति का रंग पीला है, जो धन और ज्ञान से जुड़े मामलों को नियंत्रित करता है
- सोना, तिजोरी, कानून, धर्म, मंत्र और संस्कार बृहस्पति के अधीन हैं.
- पाचन तंत्र, पेट और उम्र की सीमा से है बृहस्पति का संबंध.
- बृहस्पति के कारण ही मोटापा घटता और बढ़ता है.
- पांच तत्वों में आकाश तत्त्व का अधिपति है बृहस्पति.
- बृहस्पति का प्रभाव बहुत बड़ा और विराट होता है.
- महिलाओं के विवाह की पूरी जिम्मेदारी बृहस्पति से ही तय होती है.
हर इंसान सेहतमंद रहना चाहता है, सुंदर दिखना चाहता है, लेकिन कुंडली का कमजोर बृहस्पति सेहत पर बड़ा खतरा बनकर मंडराता है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है, तो अचनाक आपका वजन बढ़ सकता है. हम बताते हैं कि कैसे आपको मोटापे का शिकार बना सकता है कमजोर बृहस्पति और क्या है इससे बचने का उपाय...
बृहस्पति का मोटापे से क्या संबंध है?
- शरीर में वसा इकट्ठा करने की क्षमता बृहस्पति के पास होती है. 
- लग्न या लग्न के स्वामी पर बृहस्पति का असर हो तो बढ़ता है मोटापा.
- बृहस्पति कमजोर हो, तो खाने की गलत आदत से मोटापा बढ़ता है.
- लग्न के आस-पास बृहस्पति हो, तो अनुवांशिक कारणों से मोटापा बढ़ता है. 
- बृहस्पति पर पाप ग्रहों का प्रभाव हो, तो बीमारी से मोटापा बढ़ता है.
बृहस्पति के उपाय से कैसे दूर होगा मोटापा?
- एकादशी का उपवास रखें.
- खाने में नींबू और दही जरूर शामिल करें. 
- रोज सुबह और शाम को बृहस्पति के मन्त्र का जाप करें. 
- मंत्र होगा- 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः'
कहते हैं कि बीमारियां दिमाग में पैदा होती हैं और पेट में बढ़ती हैं, इसलिए पेट का सही होना बेहद जरूरी है, लेकिन कमजोर बृहस्पति आपके पेट और पाचन तंत्र को बीमार कर देता है. ऐसे में कई दूसरी बीमारियां भी आपको घेर सकती हैं. बृहस्पति कैसे बिगाड़ देता है आपके पेट और पाचन तंत्र की दशा और इससे बचने के लिए क्या उपाय करें...
बृहस्पति का पाचन तंत्र से क्या संबंध है?
- खाने के पचने की प्रक्रिया बृहस्पति से जुड़ी है.
- बृहस्पति कमजोर हो तो इंसान का पाचन तंत्र कमजोर होता है. 
- जल्दबाजी में भोजन के कारण पाचन क्रिया बिगड़ जाती है.
- दिनचर्या नियमित न हो, तो पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है.
- हाइपर एसिडिटी और कमजोर पाचन शक्ति का कारक बृहस्पति होता है.
बृहस्पति के उपाय से कैसे सुधारें पाचन शक्ति?
- भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करें. 
- दाल और अनाज कम से कम खाएं. 
- रोजाना तांबे के बर्तन से पानी पिएं.
- दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने या पीतल का छल्ला पहनें.
ज्योतिष के जानकारों की मानें, तो खराब बृहस्पति इंसान को कैंसर जैसे रोगों का शिकार भी बना सकता है. बृहस्पति कैसे बनता है कैंसर का कारण और इस बीमारी से बचने के लिए क्या उपाय करें, आइए जानते हैं...
क्या बृहस्पति देता है कैंसर जैसे लाइलाज रोग?
- बृहस्पति किसी भी चीज को बड़ा और विशाल कर देता है. 
- अक्सर कुंडली में जिस भाव में बृहस्पति रहता है, उसे खराब कर देता है. 
- शरीर के जिस हिस्से में बृहस्पति हो, उसमें लंबी बीमारियां होती हैं.
- कैंसर जैसे बड़े और लाइलाज रोग भी देता है बृहस्पति. 
- कभी-कभी इसका समाधान भी नामुमकिन हो जाता है.
कैंसर से कैसे बचाएगा बृहस्पति का उपाय?
- अपने स्वभाव को बेहतर बनाएं.
- भगवान शिव या अपने गुरु की उपासना करें. 
- रोज सुबह और शाम को 'गजेन्द्र मोक्ष' का पाठ करें. 
- रोग पहले से हो, तो हर महीने एक बार गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करवाएं.
ज्योतिष के ये उपाय आपकी कुंडली में चमत्कारी बदलाव ला सकते हैं, तो अब इलाज के साथ–साथ इन उपायों को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाइए. बृहस्पति के कष्टों से बहुत जल्द मुक्ति मिलेगी.

*!!एक प्रेरक कहानी!!

!!एक प्रेरक कहानी!!*_
_*सकारात्मक सोच का महत्व!*_
_एक व्यक्ति ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था। ऑटो वाला बड़े आराम से ऑटो चला रहा था। एक कार अचानक ही पार्किंग से निकलकर रोड पर आ गई। ऑटो ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाया और कार, ऑटो से टकराते-टकराते बची।_
_कार चला रहा आदमी गुस्से में ऑटोवाले को ही भला-बुरा कहने लगा जबकि गलती उसकी थी! ऑटो चालक एक सत्संगी (सकारात्मक विचार सुनने-सुनाने वाला) था। उसने कार वाले की बातों पर गुस्सा नहीं किया और क्षमा माँगते हुए आगे बढ़ गया।_
_ऑटो में बैठे व्यक्ति को कार वाले की हरकत पर गुस्सा आ रहा था और उसने ऑटो वाले से पूछा... तुमने उस कार वाले को बिना कुछ कहे ऐसे ही क्यों जाने दिया।उसने तुम्हें भला-बुरा कहा जबकि गलती तो उसकी थी।_
_*हमारी किस्मत अच्छी है.... नहीं तो उसकी वजह से हम अभी अस्पताल में होते।*_
_ऑटो वाले ने बहोत मार्मिक जवाब दिया...... "साहब,. *बहुत से लोग गार्बेज ट्रक (कूड़े का ट्रक) की तरह होते हैं। वे बहुत सारा कूड़ा अपने दिमाग में भरे हुए चलते हैं।......*_
_जिन चीजों की जीवन में कोई ज़रूरत नहीं होती उनको मेहनत करके जोड़ते रहते हैं जैसे.... क्रोध, घृणा, चिंता, निराशा आदि। जब उनके दिमाग में इनका कूड़ा बहुत अधिक हो जाता है.... तो, वे *अपना बोझ हल्का करने के लिए इसे दूसरों पर फेंकने का मौका ढूँढ़ने लगते हैं।*_
_इसलिए .....मैं ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखता हूँ और उन्हें दूर से ही मुस्कराकर अलविदा कह देता हूँ। क्योंकि ....अगर उन जैसे लोगों द्वारा गिराया हुआ कूड़ा मैंने स्वीकार कर लिया..... तो, मैं भी कूड़े का ट्रक बन जाऊँगा और अपने साथ-साथ आसपास के लोगों पर भी वह कूड़ा गिराता रहूँगा।_
_मैं सोचता हूँ जिंदगी बहुत ख़ूबसूरत है इसलिए...... जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें धन्यवाद कहो और जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते उन्हें मुस्कुराकर भुला दो।_
_*हमें यह याद रखना चाहिए* कि सभी मानसिक रोगी केवल अस्पताल में ही नहीं रहते हैं....... *कुछ हमारे आसपास खुले में भी घूमते रहते हैं!*_
_*प्रकृति के नियम:-*_
_यदि खेत में बीज न डाले जाएँ..... तो, कुदरत उसे घास-फूस से भर देती है।_
_उसी तरह से...... यदि दिमाग में सकारात्मक विचार न भरें जाएँ तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं।_
_*दूसरा नियम है कि*_
_जिसके पास जो होता है वह वही बाँटता है।....... “सुखी” सुख बाँटता है, “दुखी” दुख बाँटता है, “ज्ञानी” ज्ञान बाँटता है," "भ्रमित भ्रम बाँटता है" और.... “भयभीत” भय बाँटता है। जो खुद डरा हुआ है वह, औरों को डराता है, दबा हुआ दबाता है, चमका हुआ चमकाता है।_
_*इसलिए.... नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर खुद को नकारात्मकता से दूर रख्खें। और जीवन में सकारात्मकता अपनाएं। 😇*_.
।।।। जय सिया राम जी ।।।।

पितृ दोष

ना खर्च के ऐसे करें कुंडली में पितृ दोष को दूर
लक्षणों के आधार पर पितृ दोष होने का अनुमान लगाया जा सकता है।
संपन्नता होते हुए भी घर में अशांति और क्लेश। संतान प्राप्ति न होना। रोग, दुर्घटनाओं व शुभ कार्यों में लगातार विघ्न होते रहना।
ज्योतिष पर विश्वास करें तो पितृ दोष एक ऐसा दोष है, जिसके कारण व्यक्ति अकारण और बेवजह की समस्याओं और परेशानियों से घिरा रहता है। इस दोष के निवारण के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है पितृ पक्ष। जिसमें आप मामूली खर्च या यूं कहें कि बिना किसी खर्च समस्या का समाधान कर सकते हैं।
क्या है पितृ दोष-जन्म कुंडली के आधार पर
यदि  Rahu 2, 5, 9, 12वें भाव में है तो जातक पितृ दोष से पीड़ित है।-परिवार के सिर्फ एक सदस्य की कुंडली में भी पितृ दोष होने पर उसका प्रभाव अन्य सदस्यों पर भी पड़ता है।-यदि व्यक्ति की जन्म कुंडली नहीं है, तो लक्षणों के आधार पर पितृ दोष होने का अनुमान लगाया जा सकता है।
संपन्नता होते हुए भी घर में अशांति और क्लेश। संतान प्राप्ति न होना।
रोग, दुर्घटनाओं व शुभ कार्यों में लगातार विघ्न होते रहना।कैसे करें निवारण-पितृ पक्ष पितृ दोष के निवारण के लिए सबसे उपयुक्त समय माना गया है।
-पूर्णिमा से प्रारंभ होकर अमावस्या तक चलने वाले पितृ पक्ष में 16 दिन तक गाय को दो रोटी (घी, शक्कर के साथ) खिलाने से पितृ दोष की शांति होती है।
-इन 16 दिन में गीता के 18 अध्याय पढ़ने से पितरों को शांति मिलती है।
जिससे पितृ दोष दूर होता है।
इसलिए 16 दिन तक सुबह उठकर स्नान कर एक कलश जल का भरें। घी का दीपक जलाकर अपने पितरों का स्मरण कर गीता का पाठ करें।
-कनागत के दिनों में पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान करने से भी पितृ दोष की शांति होती है।
-नाले, नालियों के पास गूलर व पीपल के उगे पेड़ों को पवित्र स्थान पर लगाकर उनकी देखभाल करने से भी पितृ दोष की शांति होती है।

Rahu transit in different house From Moon

Rahu transit in different house From Moon
Rahu is a shadow planet, an imaginary point in the sky but its presence is the most powerful in Vedic Astrology. It spends around 18 months in each sign so its transit is naturally an important astrological event. Rahu increases your desires for material matters of the house where it is placed in the chart. When at 3rd, 6th and 11th from natal Moon, it gives positive results. And when it transits to 1st, 2nd, 4th, 5th, 7th, 8th, 9th, 10th and 12th house from where natal Moon is positioned, it can be malefic too. Here is how it affects your life while transiting through each house.
When Rahu moves into the first house from natal Moon in a birth chart, it brings a lot of challenges for the native. It boosts one’s tendency to squander money. Possibility of financial loss also exists during this period. Some health issues may keep you disturbed mentally. Also, lack of peace of mind persists in life until Rahu is in this position. A sense of restlessness remains. Native should refrain from any shady activities too.
If Rahu transits to the second house from natal Moon, financial issues increase in your life. Some disputes in married life also take place. Expenditure also shoots up during this time. Something or the other keeps you disturbed. You should keep your dietary habits in check during this period to maintain good health. Eyes also become vulnerable during this time. It would also be better to avoid any arguments during this period.
When Rahu transits to the third house from natal Moon, it brings positive vibes back into life. You begin to enjoy your work life and work harder. Chances of promotion also exist. Native gets a lot of financial gains and prosperity during this time. Any prolonged litigation matters also get resolved in your favor. Your relationship with siblings also improves during this time. Your will power becomes stronger. You get fame and name in society with your own efforts. For salaried individuals, this period brings good chances of increment too.
Rahu’s transit into 4th house from where natal Moon is positioned is an alarming time. You should be extra cautious in matters involving land or property. This period may be full of troubles, which can affect your mental peace too. Your mother’s health could fall during this time. You should also be careful while driving as some trouble or accident from vehicle is possible during this period. A relocation could occur for some.
If Rahu transits to the fifth house from natal Moon, it brings a lot of mental stress and grief to the native. Something or the other related to children keeps you disturbed. This is a very promising period for growth in income and business though. But at the same time, some issues prevail in love life of the native. Due to increasing confusion, you may remain mentally distressed during this time.
When Rahu transits to the sixth house from natal Moon, it increases your sources of wealth accumulation. You may also get profit in business matters. Property deals turn out well for the native. You get a lot of respect and recognition in your social circle. Any pending court cases wind up in your favor too. You may also benefit from your maternal uncle in some way or the other.
If Rahu is moving into your 7th house from natal Moon, expect a lot of financial turbulence. There could be some loss of wealth too. You should be very cautious in matters involving money. Married life also remains disturbed during this time due to recurrent disputes. Moreover, health of spouse may also become a matter of concern. Your relationship with coworkers also suffers a setback while Rahu is in this position. You own health may also dip a bit during this time. You might bump into someone of other religion or caste and make a strong association.
Rahu’s transit in 8th house from natal Moon is not that positive. It can create some hurdles for the native such as physical ailments. You should be very careful and alert in health matters. A sexual disease is also possible so exercise caution. A lot of mental distress would be there along with unnecessary fears. You might have to face humiliation so better not indulge in any shady activities. Someone at work may try to drag you down so be watchful of any conspiracies against you. On a positive note, you could land some unexpected gain or hidden treasure during this transit.
Rahu’s move into the 9th house from natal Moon is also positive for a native. You might go abroad during this period. This is also a promising time concerning higher education. You might feel yourself driven towards spirituality. However, this transit may not augur well for your parents. Loss of money is also possible and you might get involved in shady activities. It would be best to avoid any arguments with coworkers to maintain better work relationships. Refrain from unnecessary discussions too.
Having Rahu in your 10th house from natal Moon means you are likely to experience growth in career. Your status and professional image improves during this period. You may also get some financial gains. Your relationship with seniors and coworkers also remains cordial and mutually beneficial. However, you may feel mentally distressed due to some reason. Sleeplessness is also another upsetting result of this transit. Your mother’s health may also suffer during this time so take care.
When Rahu moves into the 11th house from natal Moon, it brings a better phase in your life. You could land some monetary gains too. Your social standing and image at work improves considerably. This is a favorable period for income growth. You might get a chance to go abroad as well. Your domestic life also become peaceful. Your children might get married during this time. Your interest in religion also increases. Overall, you enjoy a good status during this transit.
The period after Rahu moves into 12th house from natal Moon is very positive for going abroad. However, this transit may not augur well for money matters. Native may suffer from losses in business and hurdles in career. Over-confidence can lead to significant wrong moves in life. Despite the challenges, you should try to avoid any mental stress. Health of spouse could also downhill during this time.

Inauspicious Time Period Calculation!

Inauspicious Time Period Calculation!
Many of us would have been alerted about un-favourable time periods during a day and not to perform any auspicious activities during these time periods. The time frames commonly highlighted happen to be the Yama Ghanta, Gulika Kaala and Rahu Kaala. All these stem from the panchang and attributed to specific planets assigned.
The Panchang element that needs to be seen is the 'Vara'. The Vara is basically the solar day transiting which starts at sun rise time and ends when the next day sun rise commences. There are 7 Vara's obtained from the 7 week days and each of them are represented by a particular planet as seen below:
Sunday - Sun
Monday - Moon
Tuesday - Mars
Wednesday - Mercury
Thursday - Jupiter
Friday - Venus
Saturday - Saturn
Now, every day of week comprises of two parts sun rise (day time) and sun set (night time). It is generally presumed that most important activities take place only during the day and hence only sun rise viz day time portion is considered for computing inauspicious time period.
Hence let us take the sun rise portion of the day which runs from when the sun rises till the time it begins to set. This portion is divided into 8 equal parts and it is believed that one of the parts is headless. Remember there are 7 weekdays and 8 parts, hence 7 of these parts will be assigned to a particular planet with the 8th given to Rahu.
The order starts from the ruling planet of the particular Vara (weekday). For eg if it's a Sunday first part is always given to Sun since it lords Sunday and the second part is Moon, third is Mars, fourth Mercury, fifth Jupiter, sixth Venus, seventh Saturn and 8th portion will be blank and given to Rahu. In case it's a Thursday it starts from Jupiter, second part will be Venus, third will be Saturn and 4th will be Rahu. 5th, 6th, 7th and 8th will be Sun, Moon, Mars and Mercury respectively.
One disclaimer I would like to mention here is that it is generally presumed in most panchangs and calendars that sun rise always starts at 6 AM and the sun set begins at 6 PM. Hence the day time comprises of 12 hours divided into 8 parts with each part occupying a space of 1 hour and 30 minutes (1.5 hours). But in reality in many places sun rise can be much later or earlier causing the calculations to go for a toss.
However for convenience sake, the respective times of Yama Ghanta, Gulika Kaala and Rahu Kaal is explained with reference to the sun rise day time comprising of 12 hours in the range of 6 AM to 6 PM.
Yama Ghanta:
This is represented by planet Jupiter. For every day of the week, check the part that is owned by Jupiter and this will be the time frame occupied by Yama Ghanta. For eg on Wednesday Jupiter rules the 2nd part from 7.30 AM to 9 AM and that is the Yama Ghanta time and likewise on Friday it'll be 4.30 PM to 6 PM which is the time represented by Jupiter. For easy reference, all of the Yama Ghanta time parts owned by Jupiter is coloured in Yellow in order to quickly spot it. Also some food for thought, if you closely check Jupiter rules all parts in different days except for the 6th part from 1.30 PM to 3 PM.
Gulika Kaala:
This is represented by planet Saturn. For every day of the week, check the part that is owned by Saturn and this will be the time frame occupied by Gulika. For eg on Thursday Saturn rules the 3rd part from 9 AM to 10.30 AM and that is the Gulika time and likewise on Saturday it'll be 6 AM to 7.30 AM which is the time represented by Saturn. For easy reference, all of the Gulika time parts owned by Saturn is coloured in Blue for quick navigation. Also like Jupiter, Saturn rules all parts except for the 8th part spanning from 4.30 PM to 6 PM.
P.S : For horoscope purposes, even sunset time will be taken and this also has a say in determining as to where Gulika will be placed in the vedic rasi chart.
Rahu Kaala:
This is represented by planet Rahu but the computation differs. Here time slots are put forth for each day of the week and Rahu Kaala is obtained based on the same. It must be remembered however that the first part of the day can never be Rahu Kaala. Also in addition to Rahu, other planets such as Sun, Moon and Mars also have a say in determining the Rahu kaal portion. They are marked in Red in the table to quickly catch attention. Listed below are the time parts assigned for Rahu Kaala in each of the days.
Day 1 Sunday - 8th part - Rahu
Day 2 Monday - 2nd part - Mars
Day 3 Tuesday - 7th part - Sun
Day 4 Wednesday - 5th part - Rahu
Day 5 Thursday - 6th part - Moon
Day 6 Friday - 4th part - Sun
Day 7 Saturday 3rd part - Sun
Note:
YAMA GHANTA - YELLOW - JUPITER
GULIKA KAALA - BLUE - SATURN
RAHU KAALA - RED - RAHU, SUN, MOON, MARS

Sunday 2 September 2018

शनि के शुभ, या अशुभ के लक्षण, शनि के उपाय - शनि को तेल अर्पित करते हैं, तो ध्यान में रखें ये बात - क्या रखे सावधानी ?क्या सभी लग्न/ राशि के लोगों को शनि पर तेल चढ़ाना चाहिए

शनि के अशुभ प्रभाव के कारण मकान या मकान का हिस्सा गिर जाता है या क्षति ग्रस्त हो जाता है, नहीं तो कर्ज या लड़ाई-झगड़े के कारण मकान बिक जाता है।अंगों के बाल तेजी से झड़ जाते हैं। अचानक आग लग सकती है। धन, संपत्ति का किसी भी तरह नाश होता है। समय पूर्व दाँत और आँख की कमजोरी।
शुभ की निशानी : शनि की स्थिति यदि शुभ है तो व्यक्ति हर क्षेत्र में प्रगति करता है। उसके जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता। बाल और नाखून मजबूत होते हैं। ऐसा व्यक्ति न्यायप्रिय होता है और समाज में मान-सम्मान खूब रहता हैं।
नौ ग्रहों से शनि का संबंध :
- नौ ग्रहों में बुध और शुक्र शनि के मित्र ग्रह हैं।
- सूर्य, चंद्र और मंगल, ये तीनों शनि के शत्रु ग्रह माने गए हैं।
- इनके अलावा गुरु से शनि सम भाव रखता है।
- शेष दो ग्रह राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है। इन दोनों ग्रहों से भी शनि देव मैत्री भाव ही रखते हैं।
शनि आराधना का मंत्र :
शनि आराधना के लिए कई मंत्र बताए गए हैं, लेकिन सबसे सरल और प्रभावी मंत्र इस प्रकार है- मंत्र: ऊँ शं श्नैश्चराय नम:
इस मंत्र से शनि आराधना करने पर शनि बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। रुके हुए कार्य बनने लगते हैं।
उपाय :
सर्वप्रथम भगवान भैरव की उपासना करें। तिल, उड़द, भैंस, लोहा, तेल, काला वस्त्र, काली गौ, और जूता दान देना चाहिए। कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलावे। छायादान करें, अर्थात कटोरी में थोड़ा-सा सरसो का तेल लेकर अपना चेहरा देखकर शनि मंदिर में अपने पापो की क्षमा मांगते हुए रख आएं। दांत साफ रखें। अंधे-अपंगों, सेवकों और सफाईकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखें।
कौन करे शनि के उपाय :
अधिकतर ज्योतिषी लगभग सभी लोग जो उनके पास आते हैं, उन सब को शनि के उपाय करने को कहते हैं. यह बात लोगों को जचती भी है, क्योंकि लगभग सभी के मन में शनिदेव का हौआ बैठा हुआ है और अधिकतर लोग शनिदेव को ही अपने कष्टों का कारण मानते हैं. जितनी भीड़ शनि मंदिरों में देखी जाती है, उतनी भीड़ किसी और ग्रह के मन्दिर में नहीं - बल्कि और ग्रहों के मन्दिर देखने में आते ही कम हैं.
पर, अगर यही बात होती, तो इन उपायों से अधिकतर लोगों को लाभ होता ! पर, ऐसा होता नहीं. क्योंकि कुछ मामलों में कष्ट और ग्रह दे रहे होते हैं और उपाय किन्हीं और के किये जाते हैं, वांछित लाभ नहीं मिल पाता.
अब रही तेल चढाने की बात :
लगभाग सभी ज्योतिषी तेल चढाने की सलाह देते हैं. पर, हमारा मत कुछ भिन्न है. हम तेल दान अथवा छायादान की तो सलाह देते हैं, पर तेल चढाने को नहीं. हमारे विचार में यह सलाह किसी-२ को ही दी जानी चाहिए, सबको नहीं. जितनी थोड़ी सी समझ हमको है, उसके अनुसार तेल चढ़ाने से शनि को बल मिलता है, शनिदेव शांत नहीं होते. कई मामलों में हमने तेल चढ़ाना बंद करवाया और उसके बाद लाभ होते देखा है. इसका हमारे पास कोई शास्त्रोक्त कथन नहीं है, अपना विचार है, जो हमने शेयर किया. आप में से कई लोग ज्योतिष का अच्छा ज्ञान रखते हैं, वह अपने बहुमूल्य विचारों से हमनें लाभान्वित करें, तो कृतज्ञ होंगे !
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

YOGAS FOR BECOMING RICH, IN A HOROSCOPE - WHICH PLANETS CAN MAKE US WEALTHY ? :

कुण्डली में धन योग एवं कौन सा ग्रह हमें बना सकता है धनवान और 
करोड़पति ?

"धनवान की ही पूजा होती है। जिस मनुष्य के पास धन नहीं होता, वह कितना ही विद्वान हो, कितना ही चतुर हो, उसे महत्ता नहीं मिलती। इस प्रकार ऐसे बहुत से व्यक्ति मिलते हैं, जो सर्वगुण सम्पन्न हैं, परन्तु धन के बिना समाज में उनका कोई सम्मान नहीं है।"
अतः यह आवश्यक है कि जन्म कुंडली में धन द्योतक ग्रहों एवं भावों का पूर्ण रूपेण विवेचन किया जाये। ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली में धन योग के लिए द्वितीय भाव, पंचम भाव, नवम भाव व एकादश भाव विचारणीय है। पंचम-एकादश धुरी का धन प्राप्ति में विशेष महत्व है।
इस संसार में हर इंसान धनवान बनना चाहता है. धनवान बनने की चाहत रखना और बनना दोनों अलग-अलग बातें हैं. धनवान बनने के लिये मेहनत के साथ-साथ अच्छी किस्मत का होना भी अति आवश्यक होता है. सभी मेहनती लोग धनवान भी नहीं बनते.
इसके विपरीत, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी किस्मत के बल पर बहुत कम मेहनत तथा कुछ लोग गलत कार्यों द्वारा अधिक धन कमा लेते है. आज मैं कुछ ज्योतिषीय तथ्यों के माध्यम से आप लोगों को इस विषय को स्पष्ट करके बताता हूँ, जिनके द्वारा एक आम इंसान भी अपने जीवन में बहुत धन कमा सकता है.
जन्मकुण्डली में स्थित ग्रह ही आपके इच्छाओं की पूर्ति होगी या नहीं - इस बात का स्पष्टीकरण करते है । आपके अच्छे ग्रह आपको जीवन में सफलताओं की और प्रेरित करते है और बुरे गृह जीवन में हर कदम पर परेशानियाँ खड़ी करते है. आप अपने जीवन में कितना धन कमाएंगे, इसका फैसला भी आपकी कुण्डली में स्थित ग्रह ही करते हैं ।।
जिन ग्रहों का सम्बन्ध आपकी कुण्डली में धन योग से होता है वो ग्रह कैसे (शुभ-अशुभ) हैं ? यदि धन योग का निर्माण करने वाले ग्रह खराब घरों में अथवा खराब अवस्था में बैठे हों, तो उस जातक का कोई कार्य पूरा नहीं होता. फलस्वरूप, जातक धनी होने के जगह गरीबी की जिन्दगी को प्राप्त करता है.
जन्मकुण्डली में यदि ग्रहों की स्थिति ज्यादा खराब हो, तो जातक के ऊपर जीवन भर क़र्ज़ ही रहता है. ऐसा जातक जी-तोड़ मेहनत करते हुये भी धनवान नहीं बन पाता, क्योंकि धनवान बनने के लिए कुण्डली में अच्छे योगों (धनयोग) का होना अनिवार्य होता है.
धन प्राप्ति के योग :
- प्रथम भाव का मालिक ग्रह जब अच्छी स्थिति में जैसे किसी केन्द्र अथवा त्रिकोण में हो तो जातक के जीवन में सहजता से धन प्राप्ति के योग बनते हैं ।।
- यदि लग्नेश का सम्बन्ध दूसरे या ग्यारहवें घर के मालिक ग्रहों से किसी केन्द्र अथवा त्रिकोण में बने तो प्रबल धन योग का निर्माण होता है ।
- यदि किसी बुरे ग्रह की दृष्टि अथवा सम्बन्ध इन योगों पर हो तो वो इस योग को निष्क्रिय कर सकता है. परन्तु, यदि किसी शुभ ग्रह की दृष्टि इन योगों पर हो तो ये और भी प्रबल धनदायक हो जाते हैं ।।
- दूसरा घर हमारा धन स्थान होता है यहाँ से जातक के संचय धन का पता चलता है । दुसरे स्थान के मालिक की अच्छी स्थिति किसी अच्छे ग्रह के साथ किसी केन्द्र या त्रिकोण में एक बेहतरीन धनयोग का निर्माण करती है.
- दसवा घर हमारे कर्म से सम्बंधित होता है और यदि द्वितीयेश का सम्बन्ध दशमेश से हो तो जातक अपनी कर्मठता से धनार्जन करता है ।।
- ग्यारहवां घर हमारे प्रतिदिन की कमाई को दर्शता है अत: अच्छी कमाई के लिए इस घर के स्वामी का सम्बन्ध 1, 2 अथवा 10 वें घर या उनके स्वामियों से होना आवश्यक होता है ।
- जिस जातक की कुंडली में मंगल चौथे, सूर्य पांचवें और गुरु ग्यारहवें या पांचवें भाव में होता है तो उस व्यक्ति को पैतृक संपत्ति हाथ लगती है। उन्हें कृषि या संपत्ति से अकूत संपत्ति हाथ लगती है।
परन्तु, इन ग्रहों का शुभ फल उनकी दशा, अन्तरदशाओं का संबध होने पर ही प्राप्त होता है. और भी कई ऐसे तथ्य है जो जातक को धनवान बनाते हैं. दूसरा योग तब बनता है जब ग्यारहवें या दसवें भाव में सूर्य, चौथे और पांचवें भाव में मंगल हो या ग्रह इसके विपरीत स्थिति में हों तो व्यक्ति प्रशासनिक सेवाओं के जरिए धन-संपदा का मालिक बनता है. आप अपनी कुंडली के अनुसार जीवन को बदल सकते हैं और धन प्राप्त कर सकते हैं.
लग्न के अनुसार धनवान बनाने वाले ग्रह :
मेष लग्न के जातकों का शुक्र, वृष लग्न के जातकों का बुध, मिथुन लग्न के जातकों का चंद्रमा, कर्क लग्न वाले जातकों का सूर्य, सिंह लग्न वाले जातकों का बुध, कन्या लग्न वाले जातकों का शुक्र, तुला लग्न वाले जातकों का मंगल, वृश्चिक लग्न वाले जातकों का गुरु, धनु लग्न वाले जातकों का शनि, मकर लग्न वाले जातकों का शनि, कुंभ लग्न वाले जातकों का गुरु और मीन लग्न वाले जातकों का मंगल अच्छी स्थिति में होने पर या इनकी दशा और अंतरदशा आने पर जातक के पास धन का अच्छा संग्रह होता है या पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होती है।
उपाय और रत्न - मित्र ग्रह और शत्रु ग्रह :
शत्रु ग्रहों को उपायों से शान्त करके और मित्र/सहायक ग्रहों को रत्नों द्वारा बलवान बना कर धन की स्थिति बेहतर की जा सकती है. यहीं पर अनाड़ी ज्योतिषी शत्रु ग्रहों के रत्न और मित्र ग्रहों के उपाय बता कर व्यक्ति को और भारी सङ्कट में डाल देते हैं.
हमारे पास दस व्यक्ति अगर ज्योतिषीय सलाह के लिए आते हैं, तो उनमें से नौ लोग इसी तरह गलत उपायों और रत्नों के चक्कर में पड़े होते हैं !
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆