Tuesday 13 August 2019

Is NAVAMANSH KUNDALI Horoscope Of Life partner ?

फलित ज्योतिष में षोडश वर्ग का महत्व - नवमांश कुंडली से क्या -2 देख सकते हैं ? - क्या पत्नी की कुंडली है नवमांश चक्र ? - Is NAVAMANSH KUNDALI Horoscope Of Life partner ?
,
1. फलित ज्योतिष में षोडश वर्ग का महत्व :
जन्म पत्रिका का सूक्ष्म अध्ययन करने के लिए षोडश वर्ग विशेष सहायक होते हैं। इन वर्गों के अध्ययन के बिना जन्म कुंडली का विश्लेषण अधूरा है, क्योंकि षोडश वर्ग का प्रत्येक वर्ग जातक के जीवन के एक विशिष्ट कारकत्व या घटना के अध्ययन के लिए सहायक होता है। जातक के जीवन के जिस पहलू के बारे में हम जानना चाहते हैं, उस पहलू के वर्ग का जब तक हम अध्ययन नहीं करें, तो विश्लेषण अधूरा ही रहता है। जैसे हम जातक की संपत्ति-संपन्नता के विषय में जानना चाहते हैं, तो जरूरी है कि होरा वर्ग का अध्ययन करें या किसी के व्यवसाय के बारे में जानना है तो दशमांश का अध्ययन करना चाहिए। जातक के जीवन के विभिन्न पहलुओं को जानने के लिए किसी विशेष वर्ग का अध्ययन किये बिना फलित चूक सकता है।
2. षोडश वर्ग के सोलह वर्ग :
षोडश वर्ग में सोलह वर्ग हैं, जो जातक के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हैं। जैसे: होरा से संपत्ति व समृद्धि, द्रेष्काण से भाई-बहन, पराक्रम, चतुर्थान्श से भाग्य, चल एवं अचल संपत्ति, सप्तांश से संतान, नवांश से वैवाहिक जीवन व जीवन साथी, दशमांश से व्यवसाय व जीवन में उपलब्धियां, द्वादशांश से माता-पिता, षोडशांश से सवारी एवं सामान्य खुशियां, विंशांश से पूजा-उपासना और आशीर्वाद, चतुर्विंशांश से विद्या, शिक्षा, दीक्षा, ज्ञान आदि, सप्तविंशांश से बल एवं दुर्बलता, त्रिंशांश से दुःख, तकलीफ, दुर्घटना, अनिष्ट, खवेदांश से शुभ या अशुभ फलों का विवेचन, अक्षवेदांश से जातक का चरित्र, षष्ट्यांश से जीवन के सामान्य शुभ-अशुभ फल आदि अनेक पहलुओं का सूक्ष्म अध्ययन किया जाता है। यूं तो सभी वर्ग महत्वपूर्ण हैं लेकिन आज के युग में जातक धन, पराक्रम, भाई-बहनों से वाद-विवाद, रोग, संतान, वैवाहिक जीवन, साझेदारी, व्यवसाय, माता-पिता और जीवन में आने वाले संकटों के बारे में अधिक प्रश्न करता है। इन प्रश्नों के विश्लेषण के लिए होरा, द्रेष्काण, सप्तांश, नवांश, दशमांश, द्वादशांश और त्रिंशांश काफी हैं. क्योंकि आज का मानव इन्हीं से संबंधित अधिक प्रश्न करता है।
3. षोडश वर्ग के अतिरिक्त वर्ग :
षोडश वर्ग में सोलह वर्ग लिए गए हैं लेकिन इसके अतिरिक्त भी और चार वर्ग पंचमांश, षष्टांश, अष्टमांश और एकादशांश हैं। पंचमांश जातक की आध्यात्मिक प्रवृत्ति, पूर्व जन्मों के पुण्य एवं संचित कर्मों की जानकारी देता है। षष्टांश से जातक के स्वास्थ्य, रोग के प्रति अवरोधक शक्ति, ऋण, झगड़े आदि की विवेचना की जाती है। एकदशांश जातक की बिना प्रयास धन प्राप्ति को दर्शाता है। यह वर्ग पैतृक संपत्ति, शेयर, सट्टे के द्वारा स्थायी धन प्राप्ति की जानकारी देता है। अष्टमांश से जातक की आयु एवं आयुर्दाय के विषय में जानकारी मिलती है।
4. षोडश वर्ग पर कितना ध्यान देना चाहिए ?
जब किसी विषय विशेष का बहुत ही सूक्ष्म अध्ययन करना हो, तब षोडश वर्ग पर पूर्ण ध्यान देना चाहिए। वर्ग कुंडलियों में एक वर्ग से हर प्रश्न पर विचार नहीं होता है। किसी विशेष विषय के लिए संबंधित वर्ग पर विचार करना चाहिए।
5. षोडश वर्ग में भी क्या अलग-अलग भाव अलग-अलग पहलुओं को दर्शाते
हैं ? :
षोडश वर्ग में अलग-अलग भाव अलग पहलुओं को नहीं दर्शाते हैं। वर्ग कुंडली में वर्ग के लग्न और उसमें बैठे ग्रहों का ही महत्व है।
6. नवमांश कुंडली :
अगर लग्न कुंडली शरीर है तो नवमांश कुंडली उसकी आत्मा है. ज्योतिष के अध्ययन में लग्न कुंडली के अलावा 15 कुंडलियां सहायक होती हैं. लेकिन बिना नवमांश कुंडली देखे, लग्न कुंडली पर विचार नहीं हो सकता.
यदि हम प्रत्येक राशि को नौ बराबर हिस्से में बांटे तो 12 राशियों में कुल मिलकर 108 नवमांश होंगे, परन्तु नवमांशो के स्वामी भी लग्न कुण्डली की तरह ही होते हैं, जैसे 1 नम्बर लग्न मेष है और उसका स्वामी मंगल है.
लग्न कुंडली जातक का शरीर है तो चन्द्र कुंडली मन हैं एवं नवांश कुंडली जातक की आत्मा होती है. नवमांश कुंडली से जातक की पत्नी पत्नी या जातिका के पति का विचार किया जाता है. पारिवारिक सुख दुःख में भी नवमांश कुंडली से बहुत सहायता मिलती है.
7. क्या नवमांश कुण्डली व्यक्ति के भाग्य के बारे में भी बताती है ?
हमारा और अन्य कई ज्योतिषियों का यह मानना है, कि अगर लग्न कुण्डली किसी पेड़ पर फलों के फूल हैं (जैसे आम का बौर) तो नवमांश कुण्डली उसका फल है. यानि कि नवमांश कुण्डली भाग्य के बारे में भी बताती है. इसे आप वैसे भी समझ सकते हैं. किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी/उसका जीवन साथी जीवन को सुखी/दुखी बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उसके घरेलू जीवन की स्थिति बहुत सीमा तक उसके भाग्य का भी दर्पण है.
8. वर्गोतम ग्रह :
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि जो ग्रह लग्न कुंडली में जिस राशि में होता है यदि उसी राशि का नवमांश कुंडली में भी आ जाता है तो वह ग्रह वर्गोत्तम हो जाता है और उस ग्रह के फल देने की क्षमता द्विगुणित हो जाती है. वर्गोतम ग्रह को फलित ज्योतिष में अच्छा माना जाता है. यहाँ यह हम अपनी ओर से जोड़ दें, कि हमने अधिकतर मामलों में 'वर्गोत्तम' ग्रहों का कोई विशेष प्रभाव नहीं देखा. यानि कि, अगर सिंह लग्न की कुंडली में मंगल नीच (कर्क राशि) का है, और नवमांश में भी कर्क का है, तो हमने इसके कारण कोई बेहतर परिणाम नहीं देखे.
9. कैसे देखें षोडशवर्गीय चार्ट्स को ?
अगर किसी जातक का लग्न मानिये मिथुन है. और यह मान लें कि नवमांश चार्ट में उसका लग्न मेष निकलता है. अब हम लग्न कुण्डली में मिथुन लग्न के सप्तमेष (गुरु) की स्थिति, मंगल की स्थिति, और नवमांश कुण्डली में मंगल और गुरु की स्थिति देखेंगे. अगर दोनों की स्थिति दोनों कुण्डलियों, या चार्ट्स में अच्छी है, तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन और जीवन साथी अच्छा होगा. अगर दोनों में खराब है, तो बहुत खराब और अगर एक में अच्छी और दुसरे में खराब, या एक की दोनों में अच्छी, पर दूसरे (मंगल/गुरु) की दोनों में खराब, या इसी प्रकार अनुमान लगाया जायेगा. वैसे तो इनके गहरे मतलब होते हैं, पर सरलता से समझने के लिए ऐसे लिख दिया जाता है.
10. पर षोडशवर्गीय कुण्डलियों या चार्ट्स की अपनी एक सीमा भी है :
जहाँ षोडशवर्गीय कुण्डलियों का अपना महत्व है, उनको सब कुछ समझ लेना भी गलत होगा. इन कुण्डलियों को जन्म लग्न कुण्डली के साथ जोड़कर उसे और विस्तार में समझने और विश्लेषण में सहायक के तौर पर देखा जाता है, उस से अधिक महत्व भी नहीं दिया जा सकता. कई ज्योतिषी तो इन कुण्डलियों के आधार पर रत्न और उपाय तक बताने लग जाते हैं,जो कि पूर्णतया गलत है. इन्हें देखते समय लग्न कुण्डली को नज़रअंदाज़ कभी नहीं किया जा सकता

visible_signs #invisible_signs in astrology

➡️In our horoscope we have basic vertical division of V1 chart where signs from Lagna to 6th house are called as invisible signs and from 7th to 12th houses are visible signs
➡️ invisible signs - as we all know signs that is at point where sun rises in morning is ascendent and as next sign to rise will be one who's in 2nd house (clock wise movement in diamond shaped chart ) and then 3rd for e.g Aries Lagna then next sign to take Lagna will be Taurus, then Gemini and so on so basically if we divide horoscope in vertical division then sign which will be rising in future time till 6th house in individual horoscope is called invisible sign as they have risen in Lagna till then
➡️ visible signs - going by above statement it means sign in 12th, 11th and so on houses sign have already risen in Lagna succesively hence so sign from 7th house to 12th house are called visible signs.
🚩 If we study carefully then invisible signs are all about I, ME, MYSELF and visible signs are all about you, they, themselves for e.g
1st house - my personality
2nd house - my wealth, family
3rd house - my courage, sibling, inclination
4th house - my home, mood,mother,vehicle
5th house -my child, creativity, knowledge
6th house - my service, mistakes, enemies, disease
🕉 here carefully observed we will find 2 fire trine which stand for our personality and 2 karna trine which shows our actions. So basically it's our internal persuasions and action we take to create karma, If we have planetary afflictions here on these houses we need practical psychological remedies to pacify our soul journey like changing our own attitude, perspective towards things, doing serious self efforts and changing our mental inclination, however these need serious introspection and finding own faultlines and rectifying them which we don't want to but only through these means we will find our best path.
🚩 now visible sign are all about others, outside influences on our life and destiny for e.g
7th house - spouse and other people
8th house - past birth bad deed, unearned money from others, longetivity
9th house - destiny, society we live in, religion
10th house - karma we do for society and living, resposiblity given by others
11th house - outside network, income, friends
12th house - foreign lands, people, hospital, sanctuary
🕉 visible signs are due to prarabdh karma which we brought through soul journey in previous births, they are karmic influence on us by outside influences on our life via people, events and situations created. Here we have 2 MOKSH trikona and 2 kama trikona hence remedies which are traditional approach must be applied here so we get our forgiveness offered to cosmic law via remedied which are way to connect cosmos and offer unconditional apology and accepting it's supremacy for our sin get rectified.
🔴 people with heavy invisible half are born to learn lesson in themselves and mature to grow wise enough
 people with heavy visible half are born to face Karmic baggage (good or bad karma depend on quality of planet) of past births, burn karma, surrender, accept cosmic lords supremacy and stay detached.
🔺 however there is controversy with this theory, invisible half is not past karmic deed then why 5th house of past punya karma?
I believe we humans through FREEWIL, good action can recreate our future hence 5th house with punyam give us freewill to alter course corrective action.
Thank-you

SATURN IN 11TH HOUSE

The 11th house represent our hope, wishes, dreams, aspirations, material achievements, goals, wealth, income, earnings, rewards and friend circles.
Saturn represent hard work/extra effort, boundaries, restrictions, maturity, honesty, practicality, patience, delays, long term goals, responsibilities, seriousness, e.t.c.
When saturn comes into the 11th house, it bring it influence and effect as some matters related to the 11th house face restrictions/delays. We all have hope, wishes and aspirations but these wishes may face some restrictions as saturn often present some trials and we may need to put in more extra effort to make our wishes come true.
We may hope for something but these things may not come when we expected it to come, we don't have to give up, we just have to be honest, patient and keep chasing after our dreams, we can make this happen with some little extra effort. 11th house is wealth, income and earnings, it is 2nd from 10th house, we can say the 11th house represent the wealth of the 10th house, whether we get increments in our salary/wages or whether we get increase earnings in our business is seen from the 11th house. Saturn if in a beneficial position in 11th house can help provide good results in relation to earnings, saturn if not beneficial can disturb earnings, people with this placement may face problems in getting increments in their salary/wealth, they may experience a long period of no increments, likewise, people who do business may experience a long period of no big earnings.
Earnings will be slow, earnings may take time to grow or increase, they may experience some slow progress in earnings at a stage in their life. To have good earnings, these people need to put in more extra efforts, otherwise, earnings may fail to improve, they need to be honest with their goals and expectations.
These people should make friends with people who are honest, responsible, mature, discipline and trustworthy by nature, Saturn can reduce their friend circles as honest friends are rare to find, if these people are able to find such friend then friendship will be long lasting, only few friends will stand with native during difficult times, native will know true and honest friends during difficult times, Saturn will bless native with a friend who will stand with native during both good and difficult times.