Monday 7 May 2018

Remedy for improving finances & bringing prosperity in Life

As we know that money is one of the most important thing in practical world and speaking in a metaphor, it is the fuel which runs society. Dealing practically, majority of professional consultations to any astrologers are based on finance & money or centered around job & business…..so this problems seems to be one of the most important to us. Well I will not discuss on the astrological things with financial crisis, but will be giving a very powerful and absolutely free remedy. If time is your money, then this will cost just 10-15 minutes of your time (but daily). This is generic remedy which I give as an antidote in my career and finance consultation, but there could be other easy remedies depending on the strength & weaknesses of the chart.
In astrology Venus signifies wealth, luxury, liquid wealth and the ability to enjoy the materialistic things in life. In astrology Venus is equated with Devi Lakshmi, the goddess of Wealth…..She is VishnuPatni and one of the aspect of the divine Shakti representing the materialistic prosperity and overall growth. So we should always welcome her and should do things to please her.
You can do the following things to worship her:
1) First is have a Shri Yantra in your home or at your work place. Place it either in temple or at any place where you can see it daily. Shri Yantra is available in many forms. If you want something to stick on your wall, then you can take a color printout. You can worship metal Shriyantra, but I am not giving this at the moment.
2) You should recite an ancient Rigvedic hymn called “Shri Suktam” which describes the qualities, characteristic and beauty of Shri Lakshmi and requests her to come and stay in their home.
3) This is very powerful stotra and has the potential to give you every thing in life. Recite this every day for continuously 108 days. There are different variations and length of this stotram, so you may get it of different numbers. But the main and core part of it is the first 16 Shlokas. After that there is Fal Struti which is of varying length. Reciting first 16 shlokas is essential and chanting this much will hardly take 5 minutes. If you have time then do 3 recitations.
4) You can either do it in the morning or at the evening. The alternate time when this could be very fruitful is Venus hora.
5) You can start it at any Friday or when Moon passes over your natal Venus (see when it comes to that particular nakshatra and not sign).
6) Though you can listen to this mantra at initial stage until you get a grip over pronunciations, but it would be good if you understand the meaning aswell. The best thing you can do is write these 16 recitation mantras on a paper with your own hands.
7) Any Lakshmi or Venus related remedy is futile if you don’t give respect to women. So see that you behave properly while doing this. This has potential to remove all the afflictions related to Venus.
8) If you want to do Sri Suktam Mantra Sadhana in future, then you will have to do this recitation 11 times daily, and continuously for 3 years without missing a single day. So keep this in mind.
This could be done by anyone irrespective of the planets, and reciting this would not harm anyone. I am giving recitation and YouTube links here. You can check. Hope Sri Lakshmi blesses us all and give us financial prosperity.
P.S – Mars came to its exaltation sign. If you want to do Panch Mukhi Hanuman Kavach, then here is the link.

Wealth Combinations - Dhana Yogas

Lakshmi
Lakshmi is the Goddess of wealth, fortune and prosperity.In the picture Lakshmi is pouring abundant wealth from her hand but we have to keep in mind that this is only one part of the symbolism as her other gestures are indicating mostly spiritual wealth so it means it is not only material, it is rather the smaller portion of complete abundance.
According to this, we should learn to balance spiritual life with the monetary and physical world which will boost the flow of material abundance including inner-peace and joy, which are all simontaneosly signified by Jupiter and the 9th house.
In order to repel greed, it is crucial to use the gained riches wisely - to spend on pious deeds and invest in the betterment of society or world.
Om Shreem Mahalakshmiyei Namaha
Understanding the concept of wealth
We are born in this world in order to serve the almighty and each of us have the unique path of service and towards the enlightenment whereas wealth is the vital part that provides resources and numerous options to serve effectively.
There is a lot of misconecption around the globe that money is root of all evil, but in reality it is far from that - wealth is just an innocent material presence that are lead by people.Now we can see that it depends on how we decide to use the material resources which will ultimately lead to positive or negative influences in the world.Now there is not any single doubt that the nature of usage of wealth will determine the future prosperity of the native.
In Vedic culture, Lakshmi, the lady of the lotus flower or Padmini is the goddess that provides wealth for numeros purposes.Lakshmi is derived from Lakshya,a Sanskrit word, which means aim or goal.According to that, we can see that wealth is provided mostly to those having fruitful and pious goals/aims.
On the other hand, we can see many people who did not have to do much to attain that material abundance - this means that there have been accumulated positive Sanchit Karma from previous births which will bestow a lot of pure luck out of the blue to the native.
Wealth is terms of Astrology
Luck will start from healthy mindset therefore the Moon chart is considered very important to determine the level of success to the native.A wealthy one is the one who seeks for the ultimate goal, which is Dharma, and therefore acheives success.The poor ones are hunting money out of greed which deflects the success.The key is to think rich in order to become wealthy - after all, everything provided us are the tools/resources to follow the souls ultimate goal by applying Dharmic mindset in lifestyle.
Wealth is crucial to serve your purpose and achieve Moksha.Therefore, the house of desires, the 11th is just before the Moksha house, the 12th.It is further supported by Bhavat Bhavam techique, which means that 12th house from itself is the 11th house, which confirms the tight connection of fulfillment of healthy desires and attaining the spiritual enlightenment.To determine whether a erson has moslty healthy desires are seen from hese both houses and their lords, which should be well placed and supported by other Yogas and planets.If one has 11th in 12th or vice versa, and their lords well placed it can lead to successful fulfillment of desires from continuous performance of good deeds.
10th house is wealth from service(also serving through own business), karma whereas 11th house is wealth acquisition from investments or throu others.8th house represents sudden unexpected gains which requires good shape of 8th lord as a blessing from past.In this life we consider it as unearned money but in bigger picture it has already been earned by any good deeds in past such as free service, working for the betterment of others etc.
It is possible to have many dhan yogas but to see its efficiency, there must be many considerations to be made to determine the amount of wealth produced from Dhan yogas.Planets which form the yoga, should have good Shadbala and be free from heavy afflictions.Moreover, to see the deeper results, we need to see disposition of planets involved.
NB!!! - Wealth generating house lord in a dushtana house does not indicate losses or lack of gains unless having heavy affliction or conjunction with a malefic.There are minor expceptions that make a combination with dushtana extremey powerful in giving wealth.
The lucky ones...
...are getting full or partial support from Laxhmi.In astrology, there are specific houses that are considered as Laxhmi Sthans(domains) they are the 1th, 5th and 9th houses.They are also called the Angular houses - Trikonas(domains of angels).According to that, one of the strongest and most generic Dhan Yogas are created by the combination of the Angular houses.The primary wealth producing houses are the Dharma houses - that means wealth is backed by Dharmic wisdom.
Jupiter as the well of abundance
Jupiter is considered the endless well of abundance as it is the lord of wealth and wisdom and also signify all the wealth generating houses - Jupiter is the primary Naisargika Karaka of 2nd, 5th, 9th and 11th houses.The 2nd house is knows as Dhan bhava and 11thhouse is considered as the house of wealth accumulation, earning adn fulfillment of desires.5th and 9th houses are the wealth goddess Lakhsmi Sthans/houses.Therefore we should see the positioning of Jupiter and lords of its houses of significance in the birth chart in order to determine the combinations for wealth.
We are all somehow connected to wealth in this world, but to determine if there will be moderate or massive gains, yogas in birth chart can give a clue.
MAIN COMBINATIONS FOR WEALTH - DHAN YOGA
The most generic Dhan yogas are created when the lords of the 2nd, 5th, 9th and 11th are getting connected by aspect, conjunction or placement.It is beleived that Dhan Yogas are more fruitful, if connected with the Lagna Bhava or Ascendant.
The strongest yoga is formed with mutual exchange.
The following combinations are isolated, and to attain their full effects, combination should not be afflicted.Source - B.P.H.S, Bhrigu Sutras and observations.
*2ND LORD IN 2ND - wealthy, proudy and may have many wives.
*2ND LORD IN 5TH - this combination will bestow wealth and wisdom hand in hand to the native.In addition to that, their progeny will also be intelligent and wealthy.
*2ND LORD IN 9TH - wealthy, wise and religious.
*2ND LORD IN 11TH - the connection of 2nd and 11th houses and lords create the strongest universal wealth generating combination - Dhan Bhav connects with the house of gains and fulfillment of desires.According to Brihat Parasara Hora Sastra, the combination wil bestow native with all kinds of wealth along with fame.See the strength of 2th and 11th lord to see the amount of gains.
*9TH LORD IN 11TH - Gains may increase day by day exponentionally.9th house represents luck and 11th house gain so this is a very good yoga for pure luck and spiritual progress.
*Alternatively any connection between above said houses by conjunction, placement or aspect.
Note:The above said combinations can change to some extent according to holistic chart(disposition, conjunction, aspect) and Ascendant sign.These combinations will gain more power if they are conjunct with Kendra/Kona lords or disposed in Kendra/Trikona or related to Lagna and its lord.
UNEXPECTED GAINS
As the 8th house represents unexpected wealth gains, the association of 8th lord with the houses of 2th, 5th, 9th and 11th creates the combination for such type of gains.
*2ND LORD IN 8TH - The given combination will provide all forms of abundant wealth - be it land, liquid money, gems, metals etc.It will also provide the gains unexpectedly.Unearned wealth/gains due to pious acts from past.
*8TH LORD IN 8TH - unexpected gains from lottery, investments, inheritance, wife etc.
COMBINATIONS FOR DECENT/GOOD AMOUNT OF WEALTH
*2ND LORD IN 4TH - native will obtain all kinds of wealth.Native wil become minister/equal to king when 2nd lord is exalted and with Jupiter.
*2ND LORD IN 10TH - learned, honourable and wealthy.Many wives.
*4TH LORD IN 4TH - Skillful, learned, virtuous and wealthy.
*5TH LORD IN 11TH - learned, kind hearted.Blessed with many children and wealth.
*6TH LORD IN 4TH - Intelligent and very rich.
*7TH LORD IN 5TH - Honorable, virtuous and having different kinds of wealth.
*7TH LORD IN 10TH - Religious and wealthy.
SPECIAL COMBINATIONS FOR MASSIVE WEALTH GAINS
*Indu Lagna and Hora lagna spected by its dispositor which is a yogakaraka planet in Lagna Chart.
*Lord of the Indu/Hora lagna is very strong and aspecting Indu/Hora lagna.
*Well placed planets in Indu/Hora lagna( planets in a friendly, own/moolatrikona, exaltation sign )
*Indu/Hora lagna lord is well disposed in a friendly, own/moolatrikona, exaltation sign
*Lord(s) of the Indu/Hora lagnas will determine the nature of wealth accumulation.
*Benefic/Yogakaraka Rahu in Indu/Hora lagna.
*Yogakaraka planet connection with Indu/Hora lagna by aspect or conjunction.
*Yogakaraka well placed in Kendra/Kona from Lagna(Ascendant).
*Most interestingly, according to many ancient sources, the 12th house and its lord should be well placed in order to gain throu good actions so gains in bigger picture are also related to 12th house.
*Yogada - Hora Lagna owns/aspects or conjoins 1st house
*Yogakaraka Rahu in 11th & Ketu in 5th - Massive gains with moderate to big effort
*Yogakaraka Rahu in 5th & Ketu in 11th - Massive gains without much effort
*AK in 12th house(2nd from Lagna) - Blessings from Lakshmi especially when 2nd lord connects with 5th and 9th house/lord.
*2nd lord in 12th with many benefic aspects and conjunctions - native will be extremely wealthy.
*Chandra-Mangala Yoga
*5th and 10th lord in 10th house - Kingly Raja Yoga which bestows much honour, name, fame and all kinds of wealth.
*1st lord in 2nd while 2nd disposed strongly in 11th will bestow massive gains.
*Moon disposed in a Kendra, Kona, 2nd or 11th house.
*Mars in 10th own sign aspected by Saturn from 8th
*2th and 11th lord in 11th/2nd house for Leo Ascendant - best kind of generic Dhan Yoga.
*2th in 2th with Laxhmi/Vishnu Sthana lords
*11th in 11th with Kendra/Kona lord
*10th lord in 1st/2nd - wealth will increase year by year.
*10th lord in 5th - abundant wealth
*If the lord of the 2nd be connected with or related to the strong Sun, the native will be wealthy and utilise his wealth for the good of the whole humanity.
*Pancha Mahapurusha Yoga
*LAKSHMI YOGA
*VASUMATI YOGA
RULES TO DETERMINE THE STRENGTH OF ANY YOGA
1)Planets involved in Dhana yoga should not be afflicted.(see ShadBala)
2)Houses involved in Dhana yoga should not be afflicted.(see BhavBala)
3)Planets involved, should be well disposed, aspected.
4)Strong and Rx Jupiter aspect on affliction can improve the yoga.

WHEN ENEMIES COME UNDER CONTROL?

WHEN ENEMIES COME UNDER CONTROL?
Phaldeepika Chap XVI V. 33
Whenever the lord of lagna and lord of 6th house in birth chart come in conjuction during transit, the rivals/enemies come under native's control if lagna lord is stronger than the 6th lord in birth chart.
Otherwise, the opposite happens.
My notes: It also matters which sign the conjuction in transit happens because that's an important factor for strength of planets. This factor however is always subordinate to relative strength of these planets in birth chart and only increases/decreases the intensity, as the case may be.
So, if the lagna lord is stronger than the 6th lord in birth chart but during conjunction 6th lord is stronger, the margin of native's "victory" over enemies will be much reduced. If the 6th lord is weaker in birth chart as well as in transit when conjunct with lagna lord, the margin of "victory" will be big.
Accordingly, one can make major business/professional moves.

RAHU IN ALL NAKSHATRA’S

RAHU IN ALL NAKSHATRA’S
There are 27 nakshatras in total as we know. Out of these 27 nakshatras 3 are ruled by Rahu. They are
• ARDRA
• SWATI
• SATBHISHA
What happens when Rahu in your natal chart is posited in different nakshatras? As we know all nakshatras are ruled by specific planets. Hence Rahu will show its effect depending on which planets nakshatra it is placed in.
Lets start with Sun.
Sun is the planetary lord of 3 nakshatras. They are Krittika, UttaraPhalguni and UttaraBhadra.
Rahu in these 3 nakshatras will give a disturbed domestic life. The native may not have peaceful mind. Heart diseases will be a possibility. The native may have trust issues also. But if SUN is in a Yogakaraka position in the natal chart or if in own or exalted sign then such a Rahu will make the native famous and give rise in career. This also holds true if Sun is 6th, 7th, or 8th from Moon.
Moon rules Rohini, Hasta and Shravana Nakshatra.
Rahu in these nakshatra’s will make a person succesful agriculturist. Income would increase and lots of travels will be there.
If Rahu’s dispositer Moon is placed / aspected badly danger from water will be there. Mental anxiety and partners health could also suffer.
Ketu rules Ashwini, Magha and Moola Nakshatra.
Rahu in the above Ketu nakshatra’s causes a confused state of mind, frequent fractures or bone related issues. Piles could be a possibilty as well as disrepute and monetary losses. But a well placed Ketu can give good results and nullify bad effects of rahus nakshatra placement.
Mars ruled Nakshatra’s are Mrigshirsa, Chitra and Dhanishtha.
Rahu in these nakshatra’s can give burns, loss from fire, robbery, court cases and issues with the Government. But a Yogakaraka Mars or if Mars is well aspected (benefic aspect) then extremely good results can be seen.
Jupiter ruled Nakshatra’s are Punarvasu,Vishakha and Purvabhadra.
Rahu in these nakshatra’s will first give fights and then victory through litigation. Blessed life and good children. But for this Jupiter should be well posited in a good house and sign. Or there could be reverse results.
Mercury rules over Ashlesha, Jyeshtha and Revati nakshatra’s.
Rahu in these nakshatra’s will give lots of friends, wealth happiness and travels. But an afflicted Mercury or Mercury in a bad house can make such a native a fraudulant personality and a liar.
Rahu in Saturns nakshatra’s ( Pushya, Anuradha and Uttarabhadra) can give bad name, divorce, fights, diseases and isolation. But if Saturn is in trikona and Yogakaraka or conjunct with the 1st, 5th or 9th lord then it will give good results.
Venus ruled nakshatra’s are Bharani, Purvaphalguni and Purvashada.
Rahu in all Venus Nakshatra’s will give great results like wealth, promotion in job, good career n marriage, lovely children, popularity only if Venus posited well and beneficial. Otherwise one can expect problems in marriage and delays in promotions and wastage of wealth.
Rahu in its own nakshatra’s of Ardra, Swati and Satabhisha can give an anxious mind, a nature which is temperamental, loss of wealth, health issues like palpitations and the native may end up making bad career choices.
KINDLY NOTE IF RAHU’S NAKSHATRA LORD IS BHADAKESH OR OWNS 6TH, 8TH AND 12TH HOUSE THEN IT WILL CAUSE HARM IRRESPECTIVE OF ANY PLACEMENT.
Thank you for reading.

Sunday 6 May 2018

कुण्डली में चन्द्रमा पीड़ित होने पर इस स्तोत्र का दैनिक पाठ करें।

श्वेताम्बर: श्वेतवपु: किरीटी, श्वेतद्युतिर्दण्डधरो द्विबाहु: । चन्द्रो मृतात्मा वरद: शशांक:, श्रेयांसि मह्यं प्रददातु देव: ।।1।। 
दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसम्भवम । नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम ।।2।। 
क्षीरसिन्धुसमुत्पन्नो रोहिणी सहित: प्रभु: । हरस्य मुकुटावास: बालचन्द्र नमोsस्तु ते ।।3।।
 सुधायया यत्किरणा: पोषयन्त्योषधीवनम । फसर्वान्नरसहेतुं तं नमामि सिन्धुनन्दनम ।।4।।
 राकेशं तारकेशं च रोहिणीप्रियसुन्दरम । 
  • ध्यायतां सर्वदोषघ्नं नमामीन्दुं मुहुर्मुहु: ।।5।।
(इति मन्त्रमहार्णवे चन्द्रमस: स्तोत्रम ) 

सरल उपाय

। कुछ सरल उपाय जिन से आप परेशानियों को कम कर सकते है। आये जाने इस पोस्ट के द्वारा ।।
पलंग के नीचे इन चीजों को रखने से टल जायेगा आपका बुरा समय
हमारे ज्योतिषशास्त्र में कुछ ऐसी बातो के बारे में बताया गया है जिनको अगर आप अपने पलंग के नीचे रखते है तो इससे आपका बुरा समय दूर हो सकता है, व आपके ज़िंदगी में धन की कमी भी दूर हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बुरे समय को टाल सकती है,
1- अगर आपकी कुंडली में सुर्यदोष है तो अपने पलंग के नीचे एक ताम्बे के बर्तन में पानी भरकर रखे, या अपने तकिये के नीचे लाल चन्दन रखे उस उपाय को रविवार को करे और एक महीने तक करे।।
2- कुंडली में चंद्रदोष होने पर पलंग के नीचे चांदी के बर्तन में पानी भरकर रखे या चांदी के ज्वेलरी रखे उस उपाय को सोमवार से शुरू करे और 15 दिन तक करे।।
3- मंगल के कारण आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए पलंग के नीचे कांस के बरतन में पानी भरकर रखे या तकिये के नीचे कासे का 9 टुकड़े रखे ।। इस उपाय को मंगलवार के दिन को करें।।
4- कुंडली में गुरु दोष होने पर सभी कामो में असफलता ही हाथ लगती है, ऐस में अपनी तकिया के नीचे हल्दी की गांठो को एक कपडे में बांधकर रख व फिर सोये, ऐसा करने से कुंडली से गुरुदोष हमेशा के लिए दूर हो जायेगा इस उपाय को गुरुवार को करे।।
।।जय माता दी।।

लग्नानुसार बाधक ग्रह

लग्नानुसार बाधक ग्रह
*********************************************** 
कई बार देखा जाता है कि जन्म पत्री में शुभ ग्रह, उच्च के ग्रह, मित्र के ग्रह होने पर भी हमें आशातीत सफलता नहीं मिलती तब हमें यह जानना पड़ेगा कि जन्मपत्री का कोई ग्रह सफलता या कार्य में बाधा तो नहीं कर रहा है।
जन्म पत्री के ग्रहो से यदि कार्य ना हो तो समझ लेना चाहिए कि जन्म पत्री के ग्रह काम नहीं कर रहे है। इसका मतलब है कि कोई ग्रह पत्री में बाधाकारक अर्थात बाधा कर रहा है क्योकि बाधाकारक ग्रह के कारण शुभ ग्रह फल नहीं देते है पता लगने पर बाधाकारक ग्रह की पूजा किसी विद्वान ब्राम्हण से करा कर शांति करे जिससे सभी कार्य सफल हो व ग्रहो का शुभ फल मिले। इस समय उस ग्रह का दान भी किया जा सकता है।
जैसे : मेष लग्न होने पर ग्यारहवें भाव का स्वामी बाधाकारक होता है यदि शुभ ग्रह होने पर शुभ फल या मनोरथ पुरे नहीं होते, कार्य में अड़चन आती है तो ग्यारहवें भाव के स्वामी का जाप व पूजन करने से सभी कार्य निर्विध्न पुरे होगे। यहाँ पर ग्यारहवें भाव का स्वामी शनि होगा इस कारण शनि की पूजा करे, पीपल पर साम को जोत जलाये व काली वस्तु का दान शनिवार को करे।
2 : वृष लग्न होने पर नवम भाव का स्वामी बाधाकारक होता है नवम भाव में मकर राशि(10) पड़ती है। इसका स्वामी शनि होता है जैसा कि चित्र में दिखाया गया है इस कारण यदि शुभ फल या कार्यो में बाधा आ रही हो तब जानना चाहिए कि शनि के कारण बाधा आ रही है तो शनिवार को शनि पर सरसो का तेल चढ़ाये व शनि चालीसा का पाठ करे। चित्र
3 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में मिथुन लग्न हो तो सप्तम भाव का स्वामी बाधाकारक होता है इस लग्न में सप्तम भाव का स्वामी गुरु(बृहस्पति) होता है जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। जब विवाह आदि शुभ कार्यो में अड़चन आ रही हो तो सप्तम भाव के स्वामी गुरु(बृहस्पति) की पूजा किसी विद्वान ब्राह्मण से कराये और पीली वस्तुओ का दान गुरुवार को करे, गुरु मंत्र का जाप करे जिससे सभी बाधा दूर होकर शुभ फल मिले।
4 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में कर्क लग्न होने पर ग्यारहवे(11) भाव का स्वामी बाधाकारक होता है यहाँ पर कर्क लग्न में ग्यारहवे(11) भाव का स्वामी शुक्र होगा जिससे सभी भौतिक सुखो में कमी होना, सुख कम मिलना, भोग की वस्तुओ की कमी रहती है इस कारण शुक्र ग्रह की पूजा करने से सभी मनोरथ पूरे होंगे। लक्ष्मी चालीसा का पाठ व सफ़ेद वस्तुओ का दान शुक्रवार करे।
5 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में सिंह लग्न होने पर नवम भाव का स्वामी बाधाकारक होता है जो जन्म पत्री के अनुसार मंगल होगा। इससे झगड़ा, वाद-विवाद, तनाव, मुकदमा आदि होते है इस कारण बाधाकारक ग्रह मंगल का जाप व दान करे यहाँ पर आप हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा जिससे शांति रहेगी।
6 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में कन्या लग्न होने पर सप्तम भाव का स्वामी बाधाकारक होता है यहाँ पर सप्तम भाव का स्वामी गुरु(बृहस्पति) होगा। जिससे वैवाहिक जीवन में तनाव, झगड़ा, खर्च आदि होना तब जानना चाहिए कि ये सब गुरु(बृहस्पति) के कारण बाधा आ रही है तो गुरु(बृहस्पति) की पूजा करे, ब्राह्मण को प्रणाम करे, गुरुवार का व्रत करे तो सुख-शांति रहेगी।
7 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में तुला लग्न होने पर सभी ग्रह शुभ होते हुए फल नहीं दे रहे हो तो जानना चाहिए कि ग्यारहवे(11) भाव का स्वामी बाधा कर रहा है जो यहाँ पर बाधाकारक गृह सूर्य है जिससे मान, अपमान और यश न मिलना, आमदनी में परेशानी होती है इस समय सूर्य की पूजा करना व सूर्य को जल देना, पिता का सम्मान करना और गायत्री मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा।
8 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में वृश्चिक लग्न होने पर यदि कार्य नहीं हो रहे हो तो समझ ले कि नवम भाव का स्वामी बाधा कर रहा है जो यहाँ पर नवम भाव का स्वामी चन्द्रमा है जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। जिससे मानसिक परेशानी होना, ब्लड प्रेशर होना, धन खर्च होना, किसी कार्य या भगवन की पूजा में मन न लगना तब यहाँ पर चन्द्रमा की पूजा शुभ फल देगी। यहाँ पर आप सफ़ेद वस्तु का दान सोमवार को करे व शिवलिंग पर दूध चढ़ावे तो सभी कार्य पुरे होंगे और शांति मिलेगी।
9 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में धनु लग्न हो तब बाधाकारक ग्रह सप्तम भाव का स्वामी होता है यहाँ पर सप्तम भाव का स्वामी बुध बाधाकारक होगा तब जानना चाहिए कि बुध के कारण ग्रह शुभ फल नहीं दे रहे है बुध एक नपुंसक ग्रह भी है इसकी शांति के लिए बुध का जाप, दुर्गा का पाठ, हिजड़ो को हरी वस्तु का दान बुधवार को करे।
10 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में मकर लग्न होने पर ग्यारहवे(11) भाव ,का स्वामी बाधाकारक होता है यहाँ पर ग्यारहवे(11) भाव में वृश्चिक राशि पड़ती है इसका स्वामी मंगल होता है इस कारण मंगल ही बाधाकारक ग्रह हुआ जिससे धन का नुकसान होना, आमदनी में तनाव, उदर रोग तथा संतान सबंधी परेशानी होने पर मंगल ग्रह की शांति करे। मंगल का जाप, गाये को गुड़ खिलाये और हनुमान चालीसा का पाठ करे तो सुख-शांति रहेगी याद रखे कि मंगलवार को कभी कर्ज ना ले।
11 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में कुम्भ लग्न होने पर नवम भाव का स्वामी बाधाकारक होता है यहाँ पर नवम भाव का स्वामी शुक्र होगा जिससे भौतिक सुख में कमी, धर्म-कर्म में कमी तथा मन परेशान रहना तब यहाँ पर शुक्र ग्रह की शांति करे लक्ष्मी चालीसा का पाठ, सफ़ेद वस्तु का दान करना, शुक्रवार को जंडी का पूजन करना शुभ रहेगा।
12 : यदि जातक व जातिका की जन्म कुंडली में मीन लग्न होने पर सप्तम भाव का स्वामी बाधाकारक होता है यहाँ पर बाधाकारक ग्रह बुध होगा जैसा की चित्र में दर्शाया गया है जिससे वैवाहिक जीवन में परेशानी, शादी में विधन होना, व्यापार में नुकसान होना तब बुध ग्रह की शांति करे यहाँ पर दुर्गा का पाठ करना, हिजड़ो को दान देना शुभ रहेगा।

।।जय माता दी।।

कार्यों में विघ्न/ बाधाएं हेतु उत्तम उपाय।

कार्यों में विघ्न/ बाधाएं हेतु उत्तम उपाय।
***†******†*******†*******†********†*****
जीवन में कई बार समस्याओं का सामना कभी ना कभी हर व्यक्ति को करना पड़ता है. समस्याएँ तो जीवन में आती रहती हैं लेकिन जब कोई समस्या नासूर बन जाए तब व्यक्ति काफी मानसिक दबाव में फंस जाता है. कुछ ऎसे व्यक्ति हैं जिन्हें समस्या तो आती है पर उसका समाधान भी शीघ्र हो जाता है लेकिन कुछ ऎसे व्यक्ति भी हैं जिन्हे बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिन्हें बार-बार परेशानियों से गुजरना पड़ता है उन्हें नीचे गए उपायों में से कोई भी एक उपाय अपनाकर देखना चाहिए क्योंकि इन्हें करने से आपकी समस्या का समाधान काफी हद तक मिल जाएगा.
* घर से बाहर निकलते समय यदि अपना दायाँ पाँव पहले बाहर निकालेगें तो आप जो भी काम करने जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी.
* यदि आपके कामों में लगातार बाधा आ रही हैं तब आपको सुबह सवेरे उठकर स्नानादि के बाद गीता में लिखे 11वें अध्याय का पाठ रोज करना चाहिए. इससे शीघ्र ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
* यदि बार-बार काम बिगड़ रहे हैं तब आपको घर में श्यामा तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और संध्या समय में तुलसी के पौधे के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए. जब तक समस्या का समाधान ना हो जाएँ आप ये काम करते रहें और पूरी श्रद्धा से करें.
* जब आप घर से बाहर निकल रहे हों तब ये देखें कि कौन सा स्वर चल रहा है अर्थात अपनी नाक में से श्वास बाहर छोड़े और देखें कि किस नाक से हवा ज्यादा तेजी से बाहर आ रही है! जिस नाक से हवा ज्यादा बाहर आ रही है तब उसी तरफ का पैर पहले बाहर निकालें.
* कार्य बाधा दूर करने के लिए आप सुबह के समय हनुमान जी के मंदिर जाएँ और हनुमान जी के दर्शन करें फिर उनकी प्रतिमा से अपनी अंगुली में थोड़ा सिंदूर लगाएँ और सीताजी की प्रतिमा के समक्ष अपनी समस्या को कह डालें. समस्या कहने के बाद उस सिंदूर को माता सीता के चरणों पर लगा दें. मान्यता है कि 9 दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा.
* थोड़े से दाने चावल के लेकर उन्हें महीन पीस लें और पीसने के बाद थोड़ी हल्दी मिला दें. हल्दी मिले मिश्रण से घर के प्रवेश द्वार पर ऊँ लिख दें. ऎसा करने पर घर में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी.
* यदि आपके व्यवसाय में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही है अथवा व्यवसाय में स्थिरता नहीं है तब सफेद कपड़े की ध्वजा (पताका अथवा झण्डा) पीपल के वृक्ष पर लगा दें इससे व्यवसाय में प्रगति होगी.
* जब भी आप किसी काम के लिए बाहर जाते हैं तब एक सिक्का अथवा अपनी सामर्थ्यानुसार कुछ पैसे हाथ में लेकर बाहर निकलें और रास्ते में किसी भिखारी को दें दें, इससे भी कार्यों की बाधा दूर होती है.
*दीवाली से पहले धनतेरस से “श्रीगणेश स्तोत्र” का पाठ लगातार तीन (दीवाली तक) दिन तक करें और पाठ के बाद गाय को हरी घास अथवा कोई हरी सब्जी खिला दें, ऎसा करने से कई प्रकार की बाधाएँ दूर हो जाती है.
* भगवती दुर्गा को यदि 21 दिन तक लगातार गहरे लाल रँग के फूल अर्पित कर के धूप-दीप जलाकर 108 बार दुर्गा के बीज मंत्र का जाप किया जाए तब कार्यों में बाधाएँ नहीं आएंगी.
* प्रात: समय में दीपक जलाकर उसमें दो अखंडित लौंग अर्थात बिना टूटी लौंग डाल देने के बाद घर से बाहर जाने से कार्य में आने वाली रुकावट दूर होती है.
* शनिवार के दिन सरसों का तेल व काली उड़द की दाल दान देने से समस्त बाधाएँ दूर होती हैं.
गीता के 11वें अध्याय के 36वें श्लोक को लाल स्याही से लिखकर घर में टांग दें इससे घर की सारी बाधाएँ दूर होगी.
* घर से बाहर जाते समय दही में मीठा मिलाकर खाएँ इससे कार्य बाधा दूए होगी.
* तुलसी के 4/5 पत्ते खाकर घर से बाहर निकलेगें तब कार्यों की रुकावट दूर होगी.
* पाँच बत्ती का दीया बनाकर उसे हनुमान जी के मंदिर में जलाकर आने से परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.
* सुबह सवेरे उठकर माता भगवती दुर्गा को पाँच लाल पुष्प चढ़ाकर पूजा करने से भी कार्यों में सफलता मिलती है.
* अश्विनी नक्षत्र में पीपल का बांदा लाकर लाल धागे में लपेटकर बाई भुजा (Right Arm) पर बाँधने से कार्यों में आने वाली बाधाओं से राहत मिलेगी.
* यदि आपकी कुंडली के लग्न में राहु अथवा केतु स्थित है तब आपको राहु अथवा केतु के मंत्र जाप प्रतिदिन संध्या समय में करने चाहिए. ऎसा करने से राहु/केतु के कारण जो बाधाएँ आ रही हैं वह दूर होगी.
* एक सुपारी पर मौली का धागा लपेटकर उसे गणपति के रुप में स्थापित किया जाता है आप भी ऎसा ही करें. सुपारी पर मौली लपेटकर उसे गणपति के रुप में स्थापित कर के संक्षिप्त सा पूजन करें. ऎसा करने पर कार्य सफल होगें.
* घर में एक श्यामा तुलसी का पौधा लगाएँ और उसे प्रतिदिन अर्ध्य देकर धूप भी दिखाएँ. ऎसा करने पर पूरा दिन सफल रहेगा.
* आप किसी विशेष कार्य को करने जा रहे हैं तब एक नारियल पर कुंकम का तिलक कर के अपने साथ ले जाएँ. ऎसा करने पर कार्य सफल रहेगा और कार्य सफल हो जाता है तब उस नारियल को उचित दक्षिणा के साथ गणेश मंदिर में दे दे.
* सुबह के समय भगवान शिव के समक्ष पंचमुखा दीया प्रतिदिन जलाएँ ऎसा करने पर कार्य सफल होगें.
यदि किसी मंदिर में आप अनाज के सात दाने चढ़ाते हैं तब भी आपको कार्यों में सफलता मिल जाएगी.
* प्रतिदिन भगवान गणपति पर दूर्वा चढ़ाकर कार्य करने के लिए निकलने से सफलता मिलेगी.
* प्रतिदिन नियमित रुप से तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर उसकी प्रदक्षिणा(परिक्रमा) करने से आपके कार्य सफल होगें.
* सुबह जब सोकर उठें तब अपना दायाँ पाँव पहले जमीन पर रखें, इससे कार्य सफल होगें.
* शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे सात दीपक जलाएं, उसके बाद वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें. सब बाधाएँ दूर होगी और कार्य सफल होगें।

।।जय माता दी।।

अस्त ग्रहों का फल और निवारण

अस्त ग्रहों का फल और निवारण
************************************************

कोई भी ग्रह जब अस्त होता है जब उसकी पावर न्यून हो जाती है और कुण्डली के जिस भाव में अस्त ग्रह बैठा होता उससे सम्बन्धित फल में कमी आती है।
आईये जानते है सूर्य के कितना समीप आने पर कौन सा ग्रह अस्त होता है एंव उसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है..
चन्द्रमा जब सूर्य से 12 अंश या इससे अधिक समीप आता है तो अस्त हो जाता है।
गुरू जब सूर्य से 11 अंश या इससे अधिक समीप पर आने पर स्वतः अस्त हो जाता है।
सूर्य से 13 अंश या इससे अधिक समीप आने पर बुध ग्रह अस्त हो जाता है। किन्तु यदि बुध वक्री है तो वह सूर्य से 11 अंश के आस-पास आने पर अस्त हो जाता है।
सूर्य से 09 अंश या इससे अधिक समीप आने पर शुक्र ग्रह अस्त हो जाता है। यदि शुक्र वक्री चल रहा है तो वह सूर्य से 7 अंश या इससे अधिक समीप आने पर अस्त हो जायेगी।
सूर्य से 15 अंश या इससे अधिक समीप आने पर शनि ग्रह अस्त हो जाता है।
सूर्य से 7 अंश या इससे अधिक समीप आने पर मंगल ग्रह अस्त हो जाता है।
राहु-केतु छाया ग्रह होने के कारण कभी भी अस्त नहीं होते है।
वैसे मेरे विचार से किसी ग्रह को अस्त तभी माना जाना चाहिए जब कोई ग्रह सूर्य से 3 अंश या इससे कम अंश की दूरी पर हो।
* चन्द्र ग्रह-जब किसी व्यक्ति की कुण्डली में चन्द्रमा अस्त हो जाता है तो उसके जीवन में अशान्ति बनी रहती है। मॉ रिश्ते अच्छे नहीं रहते है, माता का स्वास्थ खराब रहता है। यदि अस्त चन्द्र अष्टम भाव या अष्टमेश के साथ हो तो व्यक्ति काफी समय तक अवसाद ग्रस्त रहता है। चन्द्रमा के अस्त होने पर विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न होते है जैसे-एनीमिया, फेफड़ों के रोग, मानसिक तनाव व अस्थमा आदि।
* मंगल ग्रह-कुण्डली में मंगल के अस्त होने पर पराक्रम व साहस में कमी, क्रोध में वृद्धि, भाईयों से तनाव, भूमि व प्रापर्टी में विवाद, नसों में दर्द, दुर्घटना, मुकदमें बाजी, पत्नी को शारीरिक कष्ट व फोर्स से जुड़े लोगों को विशेष कष्टों को सामना करना पड़ता है। यदि मंगल षष्ठेश होकर पापी ग्रहों से दृष्ट है तो दुर्घटना व रोग की ज्यादा सम्भावना रहती है। अगर मंगल द्वादशेश होकर अस्त है तो व्यक्ति नशीले पदार्थो का सेंवन करने लग जाता है।
* बुध ग्रह-बुध ग्रह अस्त होने से व्यक्ति में विश्वास की कमी, शरीर में ऐंठन, श्वास, चर्म रोग व गले आदि के रोग हो जाते है। जब बुध अस्त होता है तो युवाओं का दिमाग भ्रमित हो जाता है, उनका किसी काम में मन नहीं लगता है। बुध जब द्वादशेश के साथ सम्बन्ध बनाता है तो युवा नशे का आदी होकर अपना अधिकांश धन नशेबाजी में खर्च कर देता है।
* बृहस्पति ग्रह-यदि आपकी कुण्डली में बृहस्पति की अन्तर्दशा चल रही है और बृहस्पति आपकी पत्री में अस्त होकर बैठा है तो विभिन्न प्रकार की समस्यायें उत्पन्न हो सकती है जैसे-लीवर का रोग, बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना, टाइफाइड ज्वर, मधमेह, गुरू से विरोध, साइनस की समस्या, मुकदमों में फॅसना आदि। गुरू के अस्त होने से सन्तान उत्पन्न में बाधा आती है, बुर्जुगों को कष्ट होगा, शिक्षा में रूकावटें आयेंगी व ईश्वर के प्रति श्रद्धा में कमी आयेगी।
* शुक्र ग्रह-किसी भी कुण्डली में जब शुक्र ग्रह अस्त होता है तो स्त्रियों को गर्भाशय के रोग, नेत्र रोग, किडनी रोग, गुप्त रोग हावी रहते है। अस्त शुक्र जब राहु-केतु के प्रभाव में आता है तब जातक के मान-सम्मान में कमी आ जाती है। किसी के कारण कुछ लोगों को अपमान भी सहना पड़ सकता है। अस्त शुक्र षष्ठेश के साथ होता है तो किडनी, मू़त्राशय व यौनांगों के विकार उत्पन्न हो जाते है। शुक्र के अस्त होने पर विवाह में बाधायें भी आती है।
* शनि ग्रह-जब किसी की पत्री में शनि ग्रह अस्त होकर बैठा होता है तो कमर दर्द, पैरांे में दर्द, स्नायु तन्त्र के रोग आदि होते है। अस्त शनि अगर षष्ठेश के साथ संग्रस्त है तो बैकबोन की समस्या आने की अधिक सम्भावना रहती है। रोजागर में बाधायें, नौकरी में बॉस से तनाव, सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी, नशीले पदार्थो का आदी होना आदि समस्यायें शनि के अस्त होने पर ही उत्पन्न होती है।
इसके अतिरिक्त राहु केतु कभी अस्त नहीं होते क्योंकि वो दोनों छाया ग्रह हैं।
अस्त ग्रहों के उपाय-
अस्त ग्रह यदि शुभ हों या शुभ भावों के स्वामी हों तो ऐसे में उन्हें पावर देनी चाहिए, इसके लिए उनका पूजन हवन करवाना अच्छा रहता है इसके सिवा अस्त ग्रह का जप करना भी अच्छा रहता है। यदि योगकारक या लग्नेश अस्त हो तो कुंडली दिखाकर रत्न पहना भी शुभ रहता है जिससे उन्हें बल मिलता है।
यदि कुंडली में कोई ग्रह मारक, बाधक और अशुभ होकर अस्त हो तो उसके उपाय भूलकर भी न करें या उसे बल नहीं देना चाहिए अन्यथा वह अशुभ फलों में वृद्धि ही करेगा। यदि ऐसा ग्रह परेशान कर रहा हो तो फिर उसका जप करवाना ही बेहतर रहता है।

जब हनुमान जी को भी सहना पड़ा था शनि प्रकोप।

जब हनुमान जी को भी सहना पड़ा था शनि प्रकोप।
*****************†******************************
शास्त्रों में वर्णन है कि एक बार हनुमान जी को भी शनि का प्रकोप सहना पड़ा था। जब किसी को शनि की साढ़ेसाती लगती है या जन्म कुंडली में शनि देव प्रताडि़त करते हैं तो अक्सर ज्योतिषाचार्य उस व्यक्ति को हनुमान जी की शरण में जाने को कहते हैं ताकि वह उपाय द्वारा शनि का प्रकोप शांत कर सके, परन्तु एक बार संयोग से हनुमान जी शनि के काबू आ गए।
भ्रमण करते शनि की हनुमान जी से भेंट हो गई। दोनों के मध्य भागवत चर्चा होने लगी। उस समय बात पाप-पुण्य की होने लगी। तब शनि देव हनुमान जी से कहने लगे, ‘‘मैं सब प्राणियों को उनके द्वारा किए गए कर्मों का शुभ-अशुभ फल तोल कर बराबर कर देता हूं। जीवन में प्रत्येक प्राणी पर कभी न कभी अपना प्रभाव अवश्य डालता हूं क्योंकि सृष्टि में प्राणी से कई बार जाने-अनजाने ही कुछ पाप हो जाते हैं जिसका उसे फल भोगना पड़ता है।’
शनि देव की यह बात सुनकर हनुमान जी कहने लगे, ‘‘शनिदेव कहीं अनजाने में मेरे द्वारा कोई पाप तो नहीं हो गया जिसके लिए मुझे उसका प्रायश्चित करना पड़े।’’
शनि देव तुरन्त बोले, ‘‘अवश्य मारुति नंदन पवन पुत्र। मैं आपके पास इसी प्रयोजन से आया हूं क्योंकि मैं आपकी राशि में प्रवेश करने जा रहा हूं। आप सावधान रहें, मैं आपको शीघ्र ही पीड़ित करूंगा।’’
शनि के ये वाक्य सुनकर हनुमान जी आश्चर्य में पड़ गए तथा बोले, ‘‘मैंने तो अपना सारा जीवन ब्रह्मचारी रहते हुए भगवान श्रीराम की सेवा में अर्पित कर दिया है। उनके भजन के अलावा कोई काम ही नहीं किया तो आप मेरी राशि में क्यों प्रवेश करना चाहते हैं। कृपया मेरे द्वारा किए गए बुरे कर्म या अपराध के बारे में अवश्य बतलाएं।’’
तब शनि देव कहने लगे, ‘‘हनुमान जी आपने राम-रावण युद्ध में मेघनाद द्वारा किए जा रहे यज्ञ को भंग किया था, आपने धर्म कार्य किए हैं इसीलिए मैं आपकी राशि पर अढ़ाई या 7 वर्ष के लिए नहीं मात्र एक दिन के लिए आऊंगा।’’
इतना सुनकर हनुमान जी ने शनि को एक दिन आने के लिए अनुमति दे दी तथा शनि को सावधान किया कि आपने आना ही है तो अपनी पूर्ण तैयारी करके आना।
अगले दिन हनुमान जी ने अपने ईष्ट प्रभु भगवान श्री राम का स्मरण किया तथा विशाल पहाड़ उठा कर शनि के आने की प्रतीक्षा करने लगे तथा मन ही मन विचार करने लगे कि जब शनि देव आएंगे तो विशाल पहाड़ ही उन पर दे मारूंगा। पूरा दिन विशाल पहाड़ उठाकर हनुमान जी शनि की प्रतीक्षा करने लगे पर शाम तक शनि नहीं आए। शाम होने पर हनुमान जी ने विशाल पहाड़ को रख दिया तभी अचानक शनि देव प्रकट हुए। उन्हें देखकर हनुमान जी ने शनि से कहा, ‘‘सुबह से ही मैं आपकी प्रतीक्षा कर रहा था परन्तु आप आए नहीं।’’
तभी शनि देव बोले, ‘‘हे पवन पुत्र रुद्रावतार हनुमान जी मैं तो सुबह ही आ गया था अब तो मैं लौट रहा हूं। मेरा प्रयोजन सफल रहा।’’
तब हनुमान जी बोले, ‘‘आपके दर्शन तो अब हो रहे हैं शनि देव। आपके प्रकोप का क्या हुआ। तभी शनि देव मुस्करा कर बोले-मेरे प्रभाव के कारण ही तो आप सुबह से विशाल पहाड़ उठा कर खड़े रहे। मेरी वक्र दृष्टि के कारण ही आप आज सारा दिन पीड़ित रहे हैं। मैंने सुबह ही आपको विशाल पहाड़ उठवा दिया तथा शाम तक आपको दंडित किया इसलिए मेरा प्रयोजन सफल रहा। आप राम भक्त हैं, सदैव राम नाम का जाप करते हैं इसीलिए आपको दंड का कष्ट कम महसूस हुआ। आपको सुबह से शाम तक पहाड़ तो मेरे प्रकोप के कारण ही उठाना पड़ा है।’’
शनि देव की ये बातें सुन कर हनुमान जी मुस्करा उठे। शनिदेव अपना कार्य समाप्त करके हनुमान जी से विदा लेकर शनि लोक रवाना हो गए। शनि के जन्म के समय पिता सूर्य को ग्रहण लगा था तभी उसकी शक्ति का सूर्य देव को ज्ञान हो गया था।"
। जय शनिदेव।

लग्न का राहु

लग्न में यदि राहु हो तो जातक वहमी हो जाता है, शक करने की आदत हो जाती है, यदि कोई शख्श जातक को कुछ सही राह या बात बताता है तो उसकी बात भी जातक को झूठी लगने लगती है मन में बस यही सोचता रहता है कि अमुक शख्श कहीं मुझे फंसा तो नहीं रहा है। मन नकारात्मक बातों का घर बन जाता है। व्यक्ति कामुक स्वभाव का हो जाता है या परस्त्री की तरफ झुकाव अधिक होता है। वैवाहिक जीवन में क्लेश और तनाव की स्थिति रहती है, रात को सपने भी डरावने आते हैं, जातक के बने बनाये काम 99 परसेंट पर आकर खराब हो जाते हैं या फिर काम बनते ही नहीं, दिमागी बीमारी से ग्रस्त रहता है जैसे कि मैं मर न जाऊं, यदि सफर कर रहा हो तो मन में विचार आना कि कहीं एक्सीडेंट न हो जाये या बस खाई में न गिर जाए। पेट की खराबी ज्यादा होती है गैस की दिक्कत, अम्लता जो कि चेस्ट में प्रेसर करती है और कभी कभी ऐसा लगता है कि अटैक आने वाला है... घबराहट होती है, बेचैनी भी लेकिन फिर पता चलता है कि वो तो गैस , एसिडिटी का कमाल था। लग्न में राहु पूर्ण दृष्टि से सप्तम भाव को देखता है जिस कारण वैवाहिक जीवन में भी उठा पटक लगी रहती है पति पत्नी में वैचारिक मतभेद, दोषारोपण आदि।
जातक को लगता है कि किसी चीज ने उसे जकड़ रखी है या उस पर किसी ने जादू टोना कर रखा है जबकि ऐसा कुछ नहीं होता।
जातक या तो नौकरी बार-बार नौकरी बदलता रहता है या फिर हर बार नौकरी बदलता रहता है।
जातक के कारण घर में हर बार क्लेश की स्थिति रहती है या फिर बार बार जातक पर दोषारोपण होता रहता है।
संतान को भी कष्ट या बीमारी आदि लगी रहती है। ससुराल से भी कष्ट या तनाव झगड़ा।
यदि राहु की दशा/अंतर हो तो कष्ट बढ़ जाते हैं।
मानसिक तनाव, पेट फूलना, मन में नकारात्मक विचार अधिक आना, परिवार में तनाव, नौकरी का छूटना, किसी स्त्री द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाना आदि।
तो ये हैं लग्न के राहु के sideffect....

किस लग्न के लिए कौन सा ग्रह मारक होता है?

हर व्यक्ति की कुंडली में तीन प्रकार के ग्रह होते हैं - शुभ, अशुभ और सामान्य. अशुभ ग्रहों में दो तरह के ग्रह होते हैं. एक जो नुकसान करते हैं, और एक, जो मारक होते हैं. मारक ग्रह कुंडली में समस्या और संघर्ष पैदा करते हैं. इन ग्रहों की दशा में व्यक्ति की या तो मृत्यु होती है या मृत्युतुल्य कष्ट होता है. हर लग्न के लिए अलग अलग ग्रह मारक होते हैं और इनकी दशाओं में सावधानी न रखने के परिणाम बहुत गंभीर होते हैं.
किस लग्न के लिए कौन सा ग्रह मारक होता है?
................….........….............…..........….….......…
- मेष लग्न - शुक्र और बुध
- वृष लग्न - बृहस्पति और चन्द्र
- मिथुन लग्न - मंगल और चन्द्र
- कर्क लग्न - शुक्र और शनि
- सिंह लग्न - शनि और बुध
- कन्या लग्न - मंगल और चन्द्र
- तुला - बृहस्पति और मंगल
- वृश्चिक - बुध और शुक्र
- धनु लग्न - शुक्र और शनि
- मकर लग्न - चन्द्र और सूर्य
- कुम्भ लग्न - सूर्य और बृहस्पति
- मीन लग्न - शुक्र और शनि।
मारक ग्रह अनुसार उपाय-
1-सूर्य की मारक दशा होने पर क्या करें?
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
- आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.
- रविवार को गुड़ और गेंहू का दान करें.
- रविवार को नमक का सेवन न करें.
- रोज सायंकाल महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें.
2- चन्द्रमा की मारक दशा होने पर क्या करें?
- सोमवार का व्रत रखें.
- सोमवार को चावल, चीनी या दूध का दान करें.
- "नमः शिवाय" का प्रातः और सायं 108 बार जाप करें.
- काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें.
3- मंगल की मारक दशा होने पर क्या करें?
- मंगलवार का व्रत रखें.
- मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाएं.
- नित्य प्रातः और सायं "राम रक्षा स्तोत्र" का पाठ करें.
- रात्रि में सोने के पहले महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
4- बुध की मारक दशा होने पर क्या करें?
- गणेश जी की उपासना करें
- बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करें
- "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" का 108 बार जाप करें
5- बृहस्पति की मारक दशा होने पर क्या करें?
- बृहस्पतिवार का व्रत रखें.
- सोना और पीली चीज़ों से परहेज करें.
- बृहस्पतिवार को चने की दाल का दान करें.
- प्रातः विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
- सायं महामृत्युंजय मंत्र की तीन माला का जाप करें.
6- शुक्र की मारक दशा होने पर क्या करें?
- शुक्रवार को शिवलिंग पर इत्र और जल अर्पित करें.
- शुक्रवार के दिन सफ़ेद मिठाई का दान करें.
- हीरा भूलकर भी धारण न करें.
- नित्य प्रातः और सायं 108 बार महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करें.
7- शनि की मारक दशा होने पर क्या करें?
- नित्य प्रातः सूर्य को जल चढ़ाएं.
- सूर्य के सामने हनुमान चालीसा पढ़ें.
- हर शनिवार को छाया दान करें.
- हर शनिवार अपने सर से वारकर पशु को रोटी खिलाएं।
- सुबह और शाम तीन - तीन माला महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करें.